Alwar News: विजयादशमी पर सीएम अशोक गहलोत ने दिया बड़ा तोहफा, 25 नए पदों का गठन
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विजयदशमी पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के समाज कल्याण सेवा संवर्ग में 25 नए पदों का गठन किया है. अधिकारियों ने सीएम को धन्यवाद दिया है.
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने विजयदशमी पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के समाज कल्याण सेवा संवर्ग के पदों का पुनर्गठन कर विभागीय अधिकारियों को तोहफा दिया है. लम्बे समय बाद समाज कल्याण सेवा संवर्ग के पदों का सुढृढ़ीकरण करते हुए 4 अतिरिक्त निदेशक, 10 संयुक्त निदेशक और 11 उप निदेशक सहित कुल 25 नवीन पदों का सृजन किया गया है. इससे विभागीय अधिकारियों को पदोन्नति के बेहतर अवसर मिल सकेगा.
अधिकारी लगन से करेंगे काम
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली (Tikaram Jully) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे विभागीय अधिकारियों को पदोन्नति के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे और अधिकारी अधिक उत्साह और लगन से कार्य कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि पुनर्गठन में संभाग स्तर पर संयुक्त निदेशक के 7 नवीन पद सृजित किए गए हैं. इससे संभाग स्तर पर योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन और मॉनिटरिंग हो सकेगी. इससे आमजन को त्वरित लाभ प्राप्त हो सकेगा. जूली ने बताया कि अतिरिक्त निदेशक के कुल स्वीकृत 4 पदों में से बाल अधिकारिता और विशेष योग्यजन निदेशालय में 1-1 पद अतिरिक्त निदेशक का सृजित किया गया है जिससे दोनों निदेशालयों में विभागीय सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुभव का लाभ योजनाओं की क्रियान्विति और पर्यवेक्षण में प्रत्यक्ष तौर से प्राप्त हो सकेगा.
Rajasthan: अब कलयुग के 'रावण' करेंगे रामराज्य की स्थापना, संसद की तर्ज पर होगा सदस्यों का चयन
अधिकारियों ने सीएम को किया धन्यवाद
इसके अलावा 11 जिला कार्यालयों का भी सुढृढ़ीकरण करते हुए सहायक निदेशक से उप निदेशक के पद पर क्रमोन्नत किया गया है. शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने बताया कि विभागीय पदों के पुनर्गठन की वित्त विभाग से स्वीकृति प्राप्त हो गई है और पदोन्नति की कार्यवाही शीघ्र की जाएगी. विभागीय अधिकारियों ने खुशी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया है. साथ ही विभागीय अधिकारियों ने मंत्री टीकाराम जूली, प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोड़ा और शासन सचिव डॉ. समित शर्मा का भी आभार व्यक्त किया है.
Jodhpur News: जोधपुर में 60 फीट ऊंचे रावण का होगा पुतला दहन, इस बार क्या रहेगा खास?