Agniveer Bharti 2022: राजस्थान के इन शहरों में 10 से 24 सितंबर तक होगी अग्निवीरों की भर्ती, जानें डिटेल
Agniveer Bharti: सेना भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को पांच दस्तावेज साथ लाने होंगे. इन दस्तावेजों को भर्ती स्थल के प्रवेश द्वार पर दिखाना होगा. इनके अभाव में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
Indian Army Agniveer Bharti 2022: राजस्थान में 10 से 24 सितंबर तक अग्निवीरों की भर्ती होनेवाली है. अलवर कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सेना भर्ती को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. बहरोड़ के अनंतपुरा स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) सेंटर में आयोजित होने वाली सेना भर्ती की व्यवस्था पर बैठक की गई. कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि बहरोड के सीआईएसएफ सेंटर में 10 सितम्बर से 24 सितंबर तक सेना भर्ती का आयोजन होगा. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं की जांच के लिए आज मध्य रात्रि भर्ती की रिहर्सल कराने का निर्देश दिया.
अग्निवीर भर्ती की व्यवस्थाओं को करने का कलेक्टर ने दिया निर्देश
पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता को कहा कि भर्ती स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर प्रवेश द्वार के पास कार पेटिंग व्यवस्था कराएं, कंकर, पत्थर को हटवाएं. उन्होंने रैन बसेरा के पास वाहन पार्किंग स्थल पर बैरिकेटिंग की व्यवस्था कराने, भर्ती दौड़ में असफल रहने वाले अभ्यर्थियों के लिए बसों की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये. कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भर्ती स्थल पर मेडिकल टीम, एंबुलेंस एवं पर्याप्त दवाओं की उपलब्धता रखने को कहा. उन्होंने बीडा भिवाडी और पीडब्ल्यूडी के अधीशाषी अभियंता से कहा कि भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों के ठहरने का स्थल/रैन बसेरा पर टेंट, ग्राउंड स्थल के बाहर बैरीकेड्स, लाइट, जनरेटर, सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करायें. उन्होंने जयपुर डिस्कॉम के अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिया कि भर्ती स्थल पर निर्बाध रुप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें. तहसीलदार बहरोड से अभ्यर्थियों के भर्ती स्थल पर नियंत्रण कक्ष संचालित करने को कहा गया.
उन्होंने जिला रसद अधिकारी और नगर पालिका बहरोड के अधिशासी अभियन्ता को अभ्यर्थियों के लिए रियायती दर पर खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. कलेक्टर ने नगर पालिका बहरोड के अधिशासी अभियन्ता को मोबाइल शौचालय की व्यवस्था करने, भर्ती स्थल पर नियमित साफ.सफाई की व्यवस्था करने को कहा. कलेक्टर ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को हिदायत दी कि भर्ती स्थल, ठहराव स्थल तथा बैरिकेटिंग के पास निर्धारित अंतराल पर पेयजल की व्यवस्था होनी चाहिए. जिला कलेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार ने सेना रैली भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों की मुफ्त सुविधा दी हुई है. उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी, रोडवेज के मुख्य प्रबंधक को अभ्यर्थियों को लाने-ले जाने के लिए पर्याप्त बसों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. भर्ती स्थल से अभ्यर्थियों की वापसी के लिए बसों की व्यवस्था होनी चाहिए.
जिला खेल अधिकारी को दौड ट्रेक तैयार करने, सीडीईओ को भर्ती प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों के दस्तावेज जांच करने को कहा. उन्होंने पुलिस अधीक्षक भिवाडी से कहा कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान क्षेत्र में पर्याप्त संख्या पुलिस जाप्ते की सुनिश्चित रखें. उन्होंने कहा कि भर्ती स्थल के सामने से गुजर रही सड़क पर यातायात प्रबंधन की सुचारू व्यवस्था कराएं. नारनौल पुलिस अधीक्षक से समन्वय कर भर्ती स्थल के सामने की सडक पर सुबह 9 बजे तक रूट डायवर्ट कराने की व्यवस्था करने को कहा गया. सेना भर्ती निदेशक कर्नल पीएन सिंह ने बताया कि भर्ती स्थल पर अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र में दिए गए समयानुसार उपस्थित होना होगा. अभ्यर्थियों को भर्ती स्थल पर एंट्री प्रतिदिन रात्रि 12 बजे से सुबह 6 बजे तक ही दी जाएगी.
सेना भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को पांच दस्तावेज साथ लाने होंगे. प्रवेश पत्र की तीन कॉपी फोटो लगी, आधार कार्ड/आधार पंजीयन रसीद, मूल निवास प्रमाण पत्र, सेना रैली के नोटिफिकेशन में दिए गए ऐफिडेविट को पूरी तरह भरकर और 10वीं का प्रमाण पत्र साथ लाना होगा. इन दस्तावेजों को भर्ती स्थल के प्रवेश द्वार पर दिखाना होगा. इनके अभाव में अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की एंट्र बायोमेट्रिक होगी. अभ्यर्थियों के फिंगर प्रिंट की जांच के बाद ही भर्ती स्थल पर प्रवेश मिलेगा. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन करीब 3 से साढे तीन हजार अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा. दौड़ पास कर लेनेवाले अभ्यर्थियों का मेडिकल भर्ती स्थल पर ही अगले दिन होगा. सेना भर्ती निदेशक ने बताया कि सेना भर्ती रैली पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित होती है.
झांसा देनेवालों की सूचना स्थानीय पुलिस और प्रशासन को तत्काल दें
उन्होंने ठगों से बचने की सलाह देते हुए सावधान रहने को कहा. झांसा देनेवालों की सूचना स्थानीय पुलिस और प्रशासन को तत्काल दें. उन्होंने बताया कि सेना भर्ती के लिए 3 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया था. कुल 67 हजार 659 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. अलवर के 34 हजार 310, भरतपुर के 24 हजार 645 और धौलपुर के 8 हजार 704 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. उन्होंने बताया कि भर्ती रैली अग्निवीर जीडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क और अग्निवीर ट्रेडमैन के लिए आयोजित होगी. बैठक में पुलिस अधीक्षक भिवाडी शांतनु कुमार सिंह, सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट एमके वर्मा, एडीएम भिवाडी गुंजन सोनी, एडीएम शहर ओपी सहारण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराना आनन्द राव, जिला रसद अधिकारी जितेन्द्र सिंह नरूका, उपखंड अधिकारी बहरोड सचिन यादव, आरटीओ रानी जैन, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता संगीत अरोडा, सीएमएचओ डॉ. श्रीराम शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें
Udaipur News: एएसआई और कांस्टेबल के खिलाफ ACB का एक्शन, 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा