Rajasthan News: राजस्थान के अलवर में होंडा शोरूम के मालिक कमल यादव के खाते से 50 लाख रुपये अलग-अलग खातों में आरटीजीएस होने के मैसेज आने के बाद उनके होश उड़ गए. खाते से एकदम 50 लाख रूपये गायब होते ही कमल यादव ने बैंक प्रबंधन और पुलिस को सूचना दी और तुरन्त बैंक पहुंचे. तब तक मैनेजर साहब भी घर निकल चुके थे, उन्हें रास्ते में इस घटना का पता चला तो वो वापस बैंक भागे. पीड़ित कमल यादव ने बताया साइबर ठगों ने उन्हें झांसे में लेकर किस तरह छह अलग अलग खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए.
व्हाट्सएप कॉल के जरिए मैनेजर को बनाया बेवकूफ
शातिर साइबर ठगों ने बैंक मैनेजर को एक व्हाट्सएप कॉल किया जिसपर खाताधारक कमल की डीपी लगी थी. ठगों ने और कमल जैसी आवाज में मैनेजर से बात करते हुए कहा मेरी चेकबुक खत्म हो गई है ,अभी अर्जेन्ट मुझे कुछ पेमेंट ट्रांसफर करना है. मैं एक साईन किया हुआ लेटरहैड आपको व्हाट्सएप पर भेज रहा हूं आप यह पैसे अर्जेन्ट ट्रांसफर कर दीजिए . मैनेजर ने खाताधारक की मदद करते हुए उनके बताए छह अलग अलग खातों में करीब 50 लाख की राशि ट्रांसफर कर दी, लेकिन जब शाम को खाताधारक कमल के पास खाते से पैसे निकलने के मैसेज आए तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. वो अपने समर्थकों के साथ बैंक पहुंचे और पुलिस को भी इसकी शिकायत की.
पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में
मामले में पुलिस की साइबर टीम ने तुरंत कार्यवाई करते हुए 10 लाख रुपये तो रुकवा दिए, लेकिन बाकी रुपये बदमाशो ने तुरंत अन्य खातों में ट्रांसफर कर लिए थे. इस बड़ी वारदात में किसी बड़ी गैंग का हाथ हो सकता है. इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. हालांकि पुलिस ने अभी इस मामले में कोई खुलासा नही किया है. पीड़ित कमल ने इस मामले में बैंक मैनेजर पर भी संदेह व्यक्त करते हुए कहा उन्होंने सिर्फ एक व्हाट्सएप कॉल पर इतनी बड़ी रकम ट्रांसफर कर दी और बैंक में रिजस्टर्ड फोन नंबर पर एक फोन करके कंफर्म तक नही किया.