Rajasthan News: शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में भाई बहन के झगड़े में बचाने आए पिता की सीढ़ियों से गिरने से मौत हो गई. इस मामले में भाई पर पिता को धक्का देने और मारपीट का आरोप बहन ने लगाया है. पुलिस ने इस मामले में मृतक के पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. जबकि बहन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


रात करीब एक बजे की है घटना
मामला अलवर के शिवाजी पार्क थाने इलाके का है, जहां एक मकान में रात करीब डेढ़ बजे छत पर भाई-बहन के बीच झगड़ा हुआ. इस झगड़े के बीच 68 वर्षीय पिता सूर्य प्रकाश छत पर पहुंचे और भाई बहन के झगड़े में बीच बचाव करने लगे. इस दौरान पहली मंजिल से सूर्य प्रकाश सीढ़ियों से नीचे जा गिरे. मौके पर पहुंची पुलिस को बेटी और पिता घायल अवस्था में मिले जिन्हें अलवर के राजकीय अस्पताल ले जाया गया. जहां सूर्य प्रकाश को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की बेटी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.


Shobharani Kushwah: राजस्थान में राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाली MLA शोभारानी कुशवाह पर बड़ी कार्रवाई, BJP ने पार्टी से निकाला


पुलिस कर रही है मामले की जांच
मृतक की बेटी चित्रा के बयान के अनुसार घर में लाइट जाने के चलते वह छत पर सोने चली गयी थी. इसकी के चलते भाई गिरीश से झगड़ा हुआ हो गया. इतने में पिताजी उपर आगे तो भाई ने उन्हें धक्का दे दिया. जिसके बाद पिता सीढ़ियों से नीचे गिर गए. बहन से यह भी बताया कि भाई ने डंडे से भी मारपीट की. जिससे उनके पिता की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरीश को हिरासत में ले लिया है. जिसमें पुलिस जांच कर रही है. 


क्या कहा थाना प्रभारी मालीराम ने?
शिवाजी पार्क थाना प्रभारी मालीराम ने बताया कि शिवाजी पार्क निवासी 70 वर्षीय सूर्य प्रकाश शर्मा के पुत्र गिरीश और पुत्री चित्रा के बीच रात करीब डेढ़ बजे किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इस दौरान पिता बीच-बचाव के लिए पहुंचे. बीच-बचाव के दौरान गिरीश ने पिता सूर्य प्रकाश और बहन चित्रा को धक्का मार दिया. जिससे दोनों छत से नीचे सीढ़ियों में गिर गए.


Udaipur News: अब सरकारी राशन की दुकानों पर मिलेगी बैंकिंग की सुविधा, जानें- कैसे उठा सकेंगे लाभ?