Alwar News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर आ रही है. देश भर में कांग्रेस नेता कहीं प्रदर्शन कर रहे तो कहीं अमित शाह के इस्तीफे की मांग की जा रही है. राजस्थान के अलवर में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने रविवार को फूलबाग में जमकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साध.


उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता डॉ  बीआर अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह का बयान बीजेपी की बाबा साहब के प्रति सोच को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि इस बयान की कांग्रेस पार्टी निंदा करती है. साथ ही उन्होंने कहा अगर अमित शाह माफी नहीं मांगते और अपने पद से इस्तीफा नहीं देते तो देश भर में आंदोलन किया जाएगा.


जितेंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा, ''2014 में केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी है, तभी से जन विरोधी कानून लाए जा रहे हैं. इसमें सबसे पहले किसानों व गरीबों के भूमि अधिग्रहण के अध्यादेश लेकर आए. साथ ही तीन काले कानून भी लागू किए गए, लेकिन कांग्रेस पार्टी, किसान, गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों ने उनके खिलाफ लड़ाई लड़ी और सरकार को यह कानून वापस लेना पड़ा''.


जितेंद्र सिंह ने कहा, '''वर्तमान में बीजेपी की कार्यशाली दिखाती है कि देश में हिटलरशाही चल रही है. बीजेपी ने 400 पार का नारा दिया था, लेकिन जनता ने उन्हें उनकी जगह दिखा दी है''.


इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, ''अमित शाह ने आंबेडकर का अपमान नहीं पूरे देश का अपमान किया है. उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिये''. साथ ही उन्होंने अमित शाह से इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा, '' प्रजातंत्र के सबसे बड़े मंदिर के अंदर बीजेपी के सांसद कांग्रेस व इंडिया गठबंधन के सांसदों को प्रवेश करने से रोकते हैं. संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने पर सदन में विशेष चर्चा हो रही है. उस दौरान भारत के गृहमंत्री अमित शाह संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर पर इस तरह की टिप्पणी करते हैं. उनकी इस टिप्पणी से पूरे देश की जनता में आक्रोश है. कांग्रेस पूरे देश में अमित शाह के इस रवैए के खिलाफ तब तक आंदोलन चलाएगी जबतक अमित शाह इस्तीफा नहीं दे देते''.  


इस मौके पर जिला अध्यक्ष योगेश प्रधान, विधायक ललित यादव, कांति मीणा, मांगे लाल मीणा, दीप चंद खेरिया, आर्यन खान, अजीत यादव, बलराम यादव,संजय यादव रिपुदमन आदि मौजूद रहे.


(अलवर से जुगल गांधी की रिपोर्ट)