Alwar Gang Rape Case: अलवर में मूक-बधिर नाबालिग से हैवानियत (Alwar Gang Rape) पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस मामले में कांग्रेस (Congress) की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Minister Gajendra Singh Shekhawat) ने तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान (Rajasthan) में कांग्रेस का राज है और लड़कियों, महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. उन्होंने कांग्रेस के उत्तर प्रदेश में "लड़की हूं लड़ सकती हूं" के नारे को झूठा बताया और कहा कि इनके लिए नारा चुनावी क्षेत्र का ड्रामा है.


अलवर की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ने को तैयार- शेखावत


केंद्रीय मंत्री ने अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) को चुनौती देते हुए कहा, हम अलवर की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए हर स्तर पर लड़ाई को तैयार हैं. हम वोट के लिए संवेदनाओं से नहीं खेलते. हम वोट के लिए सिर्फ नारे नहीं बनाते. शेखावत ने कहा कि राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और अन्य भाजपा नेताओं को हिरासत में लेना बताता है कि आपकी सरकार हमेशा की तरह अपराधियों के साथ है.


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने बिटिया के परिजनों से फोन पर बात की है. परिजनों से बात कर हर तरह की सहायता का वचन दिया है. शेखावत ने आरोप लगाया कि राजस्थान में कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है. उन्होंने कहा, "हम दुष्कर्मियों और सरकारी दमन से मिलकर लड़ेंगे."


Elections 2022: 15 जनवरी के बाद भी चुनावी रैलियों पर जारी रह सकती है रोक, चुनाव आयोग जल्द कर सकता है ऐलान


Delhi सरकार के ‘देश के मेंटोर’ कार्यक्रम को लेकर हुआ विवाद? जानें क्या है पूरा मामला