Alwar Gang Rape Case: राजस्थान के अलवर जिले में खेत से लकड़ी लेने गई युवती का गांव के ही तीन लोगों द्वारा अपहरण कर रात भर बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवती के परिजनो ने पुलिस में तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

जानकारी के अनुसार अलवर जिले के रामगढ थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत से लकड़ी लेने गई युवती क अगाव के ही तीन लोगों ने अपहरण कर लिया था. पीड़ित के परिजनों ने मामला दर्ज कराते हुए बताया है की विगत गुरुवार की शाम को युवती खेत से लकड़ी लेने के लिए गई थी.

'दो युवकों ने मेरी बेटी के साथ किया रेप'
गांव के ही तीन लोगों ने जबरदस्ती युवती को बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया. परिजनों ने बताया है की जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने युवती को धमकी देते हुए कहा की घटना के बारे में किसी को बताया तो जान से मार देंगे.


पीड़िता के पिता ने बताया है की जब मेरी बेटी लकड़ी लेने खेत पर गई थी तो गांव के ही दो युवकों ने मेरी बेटी के हाथ पकडे़ और एक युवक ने रेप किया. जब मेरी बेटी ने शोर मचाने की कोशिश की तो तीनों आरोपी मेरी बेटी का मुंह दबाकर अपने घर ले गये और बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया.

पुलिस ने गैंगरेप की धारा 342 ,366 ,376 डी और 506 में मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित युवती का मेडिकल कराया गया है. पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देश अनुसार जांच अलवर के सीओ किशोर सिंह को सौंपी गई है.

क्या कहना है पुलिस का  
सीओ ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया है की एक व्यक्ति ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया है की उसकी बेटी खेत से लकड़ी लेने गई थी. उसी समय गांव के ही तीन युवक वहां पहुंचे और मेरी बेटी को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है.


पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित युवती का मेडिकल कराया है और जांच अधिकारी किशोर सिंह को नियुक्त किया गया है. जांच की जा रही है नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Watch: धौलपुर में कार से टक्कर के बाद हवा में उछला युवक, दिल दहला देगा CCTV वीडियो