Alwar Gangrape Case Today: राजस्थान के अलवर जिले में 12वीं क्लास की नाबालिग छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है. नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप की विभत्स घटना 14 जुलाई की रात को हुई है, जबकि नाबालिग के पिता ने 22 जुलाई को पुलिस में मामला दर्ज कराया है. 


नाबालिग के पिता के जरिये कराई गई शिकायत के अनुसार, पीड़िता बचपन से ही अपने ननिहाल में रहती है. 12वीं कक्षा में उसकी दोस्ती एक लड़की से हो गई. पीड़िता की इसी दोस्त के एक रिश्तेदार ने उसका नंबर लेकर फोन पर उससे लगातार बात करने लगा. 


आरोपियों ने जंगल में किया गैंगरेप
12वीं कक्षा की परीक्षा खत्म होने के बाद पीड़िता अपने गांव माता-पिता के पास आ गई. पुलिस की शिकायत में बताया गया कि 14- 15 जुलाई की रात को लगभग एक बजे उसी भावेश नाम के लड़के ने फोन कर पीड़िता को घर के बाहर बुलाया. इसके बाद वह नाबालिग को बहला फुसला कर मोटरसाइकिल पर जंगल में ले गया.


पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, जंगल में भावेश के अन्य 5 साथी पहले से मौजूद थे. जंगल में भावेश और उसके तीन अन्य साथियों ने कट्टे की नोक पर उसकी बेटी के साथ बारी- बारी से रेप किया. इतना ही नहीं आरोपियों ने लड़की साथ मारपीट.


पीड़िता को मिल रही धमकियां
आरोपियों ने गैंगरेप के बाद नाबालिग पीड़िता को धमकाया कि इस घटना के बारे में किसी को बताया तो वह उसे और उसके परिवार को जान से मार देंगे. इससे पीड़िता डर गई. घटना वाले दिन जब पीड़िता के पिता रात को बाहर आए तो घर का दरवाजा खुला पाया और इस दौरान उनकी बेटी घर में नहीं मिली.


जिसके बाद पीड़िता पिता ने परेशान होकर इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. इतना ही वह खुद बेटी को तलाश करने निकल पड़े, जहां जंगल में उनकी बेटी मिली. मौके पर पीड़िता ने पिता और अपने परिजनो को आपबीती सुनाई, उसके बाद नाबालिग के पिता ने 22 जुलाई को पुलिस में मामला दर्ज कराया.


पीड़िता ने सीएम से लगाई न्याय की गुहार
इस मामले में पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. पीड़िता ने सीएम को लिखे पत्र में बताया कि उसे जबरन उठाकर ले गए और रेप किया. इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराने के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. पीड़िता ने मुख्यमंत्री से न्याय दिलाने और दोषियों की सजा देने की मांग किया है.


सीएम को लिखे पत्र में पीड़िता ने आरोप लगाया कि सभी अभियुक्त मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म का नाम लेकर परिवार पर राजीनामा करने का दबाव डाल रहे हैं. आरोपी लगातार धमकी दे रहे हैं कि "मंत्री हमारे घर के हैं तुम कुछ नहीं कर पाओगी."


नाबालिग पीड़िता ने लिखा, "मैं यह पत्र अपने होश-हवास में लिख रही हूं या तो मुझे न्याय दिलाया जाये नहीं तो मैं आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाऊंगी. इसलिए मेरी प्रार्थना है मुझे जल्द से जल्द न्याय दिलाएं, मैंने बड़ी उम्मीद के साथ पत्र लिखा है 


'आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित'
सीओ जोगेंद्र सिंह राजावत ने बताया है पॉलीवे में मामला दर्ज कर नाबालिग पीड़िता का मेडिकल कराया है. मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता के बयान भी दर्ज करा दिए गए हैं. फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है.


आरोपियों के बारे में खुलासा करते हुए सीओ जोगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि मुख्य आरोपी भावेश का ताल्लुक सेना से बताया जा रहा है. पुलिस उसकी यूनिट के अलावा अन्य जानकारी जुटा रही, जिससे उसकी तलाश की जा सके.


ये भी पढ़ें: विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री ने हिंदू जनसंख्या को खतरा बताया, बोले- 'हर घर में दो से तीन...'