Rajasthan Goods Train Derailed: एकबार फिर ट्रेन के पटरी से उतरने की जानकारी सामने आई है. इस बार राजस्थान (Rajasthan) के अलवर में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई है. उसके तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. घटना की जानकारी मिलने पर जयपुर के एडीआरएम मनीष गोयल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
बीते कुछ समय से रेल दुर्घटनाओं में तेजी आई है. शनिवार को यूपी के अमरोहा में मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इससे दिल्ली-लखनऊ रेलवे लाइन की दोनों लाइन बंद हो गई थी. इसके बाद ट्रेनों का रुट बदलना पड़ गया था.
हालांकि, अच्छी बात यह रही कि इस दुर्घटना से मुख्य लाइन प्रभावित नहीं हुई. यानी यात्री रेलगाड़ियों के आवागमन पर इसका असर नहीं पड़ा है. उधर, दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पटरी को साफ कराया जा रहा है. मौके पर जेसीबी मशीन और क्रेन लगाया गया है. उसकी मदद से डिरेल हुए डिब्बे को पटरी से हटाया जा रहा है. मौके पर रेलवे प्रशासन और पुलिस के अलावा स्थानीय लोगों की भी भीड़ जुटी हुई है.
बाधित ट्रैक को कराया साफ
उधर, मौके पर पहुंचे जयपुर के एडीआरएफ मनीष गोयल ने बताया कि मालगाड़ी के तीन डिब्बे तिजारा गेट के पास डिरेल हुए हैं. यह घटना रात 2.30 बजे के आसपास की है. मार्ग को फिर से बहाल करने का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा. मुख्य लाइन प्रभावित नहीं हुई है.
उन्होंने आगे बताया कि यह मालगाड़ी रेवाड़ी की तरफ जा रही थी. अलवर-मथुरा ट्रैक थोड़ा बाधित हुआ था जिसे साफ कर लिया गया है. कोई ट्रेन प्रभावित नहीं हुई है. जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
दो दिन पहले ही यूपी के गोंडा में एक यात्री रेलगाड़ी डिरेल हो गई थी, जिसमें दो व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए थे. इस दुर्घटना के संबंध में लापरवाही की बात सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में BJP को क्यों मिली जीत? सीपी जोशी ने किया ये दावा