Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले की बहरोड़ कस्बा निवासी मनोज कुमार, पठानकोट में सेना में नर्सिंग अधीक्षक के पद पर तैनात थे. बीते मंगलवार को मनोज कुमार की अचानक ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब हो गयी, कुछ समय बाद ही मनोज कुमार निधन हो गया. उनका निधन हृदयगति (Heart Attack) रुकने से होना बताया जा रहा है. उनका एक बेटा गौरव आठवीं क्लास में पढ़ता है और एक बेटी दीक्षा जो चौथी क्लास में पढ़ती है. पिता भी फौज से रिटायर्ड हैं.


मनोज कुमार के निधन की खबर गांव में आते ही सन्नाटा पसर गया. घर में चीख पुकार मच गई. मनोज कुमार के पिता मातादीन छिछोलिया की आंखे नम थीं, वो सेना से रिटायर्ड थे. पिता अपने गम को छिपाए गुमसुम बैठे अपने बेटे के आने का इंतजार कर रहे थे.


देशभक्ति के नारे लगाकर सैनिक को दी गई श्रद्धांजलि


सेना के जवानों के साथ बेटे को तिरंगे में लपेट कर जब लाया गया तो घर की महिलाएं बच्चे व हर गांववासी की आंखे नम थीं. अंतिम समय में सैनिक को अंतिम विदाई के साथ सलामी दी जा रही थी तब उनकी पत्नी मधुबाला अपने आप को रोक नहीं पाई और बिलख-बिलख कर रोने लगी.




बहरोड के बर्डोद कस्बे में राजकीय भीमराज उच्च माध्यमिक विद्यालय बर्डोद के पीछे स्थित नई कालोनी के निवासी सैनिक मनोज कुमार पुत्र मातादीन छिछोलिया का गुरूवार को खेल मैदान के समीप राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार के समय यात्रा के दौरान कस्बा क्षेत्र के युवाओं, ग्रामीणों और महिलाओं की भारी भीड़ रही. हाथों में तिरंगा लेकर युवाओं और महिलाओं ने एक साथ मिलकर देशभक्ति के गगनभेदी नारे लगाकर सैनिक मनोज कुमार को श्रद्धांजलि दी.


गुरूवार को राजकीय सम्मान के साथ आर्मी यूनिट अलवर के अधिकारियों, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों सहित सैकड़ों से भी अधिक ग्रामीणों की मौजूदगी में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.




Rajasthan Weather News: राजस्थान में अचानक चली धूल भरी आंधी, लोगों को गर्मी से मिली थोड़ी राहत


विधायक ने सैनिक पुत्र को गले लगाकर बंधाया ढांढस


बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने सैनिक मनोज कुमार के पुत्र गौरव को गले लगाकर ढांढस बंधाया. पूर्व सरपंच ने सैनिक का स्मारक बनाने में 51000 रुपये  देने की घोषणा की. ग्राम पंचायत बर्डोद के पूर्व सरपंच सुनील भारद्वाज ने सैनिक मनोज कुमार के पिता मातादीन छिछोलिया को सैनिक मनोज कुमार की स्मृति मे बनने वाले स्मारक में स्वयं की निजी आय से 51000 रुपये देने की घोषणा की.




उपस्थित रहे जनप्रतिनिधि और तमाम लोग


इस दौरान बहरोड़ विधायक बलजीत यादव, प्रधान प्रतिनिधि एडवोकेट बस्ती राम यादव, उपप्रधान गजराज यादव,  बलवान सिंह यादव, जिला पार्षद सुनील प्रवक्ता, पूर्व सरपंच सुनील भारद्वाज, रामौतार सैनी, राजाराम गुर्जर, छोटेलाल बर्डोदिया, सामाजिक कार्यकर्ता पूजा संदीप मास्टर, मनफूल सैनी, निजी शिक्षण संस्थान संघ के अध्यक्ष सुरेश चंद, उम्मेद भाया, वीरू भारद्वाज, एडवोकेट रामबाबू बसवाल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नीरज कुमार, सहित क्षेत्र के अनेकों जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और सैकड़ों से भी अधिक संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद रहे.


Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने करौली जिला कलेक्टर के साथ 69 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया