Alwar News: देवस्थान विभाग के खस्ताहाल मंदिरों का होगा कायाकल्प, मंत्री शकुंतला रावत ने मांगी सूची
उद्योग एवं देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने कहा है कि जीर्णोद्धार कराने के लिए पौराणिक और प्राचीन मंदिरों की लिस्ट मंगवाई जा रही है. रावत अजबपुरा में कार्यक्रम के बाद मीडिया से मुखातिब थीं.
Alwar News: दो दो विभागों की जिम्मेदारी मिलने पर उद्योग एवं देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने भगवान का आशीर्वाद बताया. उन्होंने कहा कि हमारा भी दायित्व है कि भगवान के मंदिरों की सूरत बदलें. रावत अलवर जिले के नारायणपुर कस्बे में एक कार्यक्रम में शामिल होने आयी थीं. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सभी जिलों से प्राचीन मंदिरों के प्रस्ताव मांगे गए हैं और आवयश्कतानुसार मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाएगा.
उद्योग एवं देवस्थान मंत्री का नारायणपुर दौरा
उद्योग एवं देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत आज नारायणपुर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत अजबपुरा में बर्फ फैक्ट्री के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुंची थीं. कार्यक्रम के बाद शकुंतला रावत मीडिया से रूबरू हुईं. उन्होंने बताया कि राजस्थान के पौराणिक और प्राचीन मंदिरों की लिस्ट मंगवाई जा रही है. पौराणिक एवं प्राचीन मंदिरों की हिस्ट्री लिखवाकर जीर्णोद्धार करवाया जाएगा. बानसूर विधानसभा क्षेत्र के किले में शीतलनाथ महाराज, तालवृक्ष, कुलकाकुण्ड और बानसूर में देवी माता का मंदिर हैं.
देवस्थान विभाग के मंदिरों का होगा कायाकल्प
सभी मंदिरों का जीर्णोद्धार करवाया जाएगा. जहां सार्वजनिक शौचालय नहीं हैं वहां शौचालय निर्माण करवाया जाएगा. मंत्री ने कहा कि गोगामेड़ी में गोगाजी महाराज का मंदिर सालासर सहित देवस्थान विभाग के मंदिरों की लिस्ट मंगवाई गई है. उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि ईश्वर की दया से मिले दोनों विभाग हर क्षेत्र, हर वर्ग से जुड़े हुए हैं. काम करने की अपार संभावनाएं हैं. बस काम करने की इच्छा शक्ति होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं अपने दायित्वों का अच्छी तरह से निर्वहन कर रही हूं.
Alwar News: घर के भीतर सो रही बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या, वारदात के बाद मचा कोहराम