Alwar: अलवर में इन्वेस्ट समिट का हुआ आयोजन, नौ हजार करोड़ का निवेश, 34 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
Alwar News: अलवर में 'अलवर इन्वेस्ट समिट' का आयोजन हुआ है. जिले में 306 औद्योगिक इकाइयों द्वारा लगभग 9 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा. इसमें जिले के करीब 34 हजार लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.
Alwar Invest Summit: जिला प्रशासन, उद्योग, वाणिज्य केंद्र और रीको के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को तान्या रिजोर्ट अलवर में इन्वेस्ट समिट का आयोजन हुआ. इसमें अलवर जिले में 306 औद्योगिक इकाइयों द्वारा लगभग 9 हजार करोड़ रुपये के निवेश के साथ ही जिले के करीब 34 हजार लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.
निवेशकों और राज्य का होगा विकास
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह ने कहा कि इन्वेस्ट समिट जैसे कार्यक्रम के पीछे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का उद्देश्य यह है कि राजस्थान निवेशकों के लिए पहली पसंद बने. इसके लिए उन्होंने उद्योग प्रोत्साहन के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं. इनसे निवेशकों को राज्य में अधिक से अधिक सुलभ सुविधाएं, संसाधन और सहयोग उपलब्ध होगा जिससे निवेशकों और राज्य का विकास होगा.
उन्होंने कहा कि अलवर हर प्रकार से अग्रणी है. यहां भरपूर प्राकृतिक संसाधन, कृषि उपज, यातायात के मार्ग की विविधता, उत्कृष्ट सड़क, रेल मार्ग, पर्यटन स्थल, यहां स्थपित वैश्विक औद्योगिक इकाइयां, बाजार की उपलब्धता और सबसे सुगम राज्य सरकार की नीतियां निवेश के लिये सर्वाधिक अनुकुलता प्रदान करती है.
उद्योग मंत्री ने कही ये बात
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उद्योग मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत ने कहा कि अलवर इन्वेस्ट समिट के मंच से वे आज प्रदेश ही नहीं अपितु देश-विदेश के सभी निवेशकों को आमंत्रित करती हूं. वे यहां आएं और अलवर में फल फूल रहे औद्योगिक विकास और यहां पर उपलब्ध विपुल संभावनाओं और अवसरों को देखें, परखें, समझें और फिर यहां निवेश करें.
मंत्री श्रीमती रावत ने कही ये बात
मंत्री श्रीमती रावत ने बताया कि अलवर इन्वेस्ट समिट में 190 औद्योगिक इकाइयों में लगभग पांच हजार 516 करोड रुपये का निवेश और 17 हजार 366 लोगों को रोजगार देने के प्रस्तावों पर एमओयू साइन किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इसी कडी में अलवर जिले के लिए दिल्ली सहित अन्य राज्यों में रोड शो किये जिसमें 116 इकाइयों से लगभग 3 हजार 430 करोड रूपये के निवेश और लगभग 17 हजार रोजगार के अवसरों के प्रस्ताव पर एमओयू साइन हुए थे. इस प्रकार कुल मिलाकर अलवर जिले में 9 हजार करोड़ रुपए का निवेश अर्जित किया है जिसमें 306 निवेशकों से एमओयू किया गया. इससे करीब 34 हजार रोजगार के नवीन अवसर सृजित होंगे.
करोड़ों का आएगा निवेश
जिले के प्रभारी और शिक्षा मंत्री डॉ. बीड़ी कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में शुरू किया गया इन्वेस्ट राजस्थान एक औद्योगिक क्रांति है जिसके सफल होने से प्रदेश में करोड़ों रूपयों का निवेश आएगा और हमारा प्रदेश अन्य प्रदेशों से बढ़त हासिल करेगा.
विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि अलवर जिले ने औद्योगिक विकास में नये आयाम स्थापित किये है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया है जो कि ऐतिहासिक कदम है.
देश के सामने प्रस्तुत किया उदाहरण
राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत के निर्देशन पर राजस्थान फाउंडेशन और उद्योग विभाग ने संयुक्त रूप से इन्वेस्ट समिट की जिम्मेदारी उठाई. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की उद्योग प्रोत्साहन नीति ने देश के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने विदेश, प्रदेश और जिला इन्वेस्ट समिट के आयोजनों के माध्यम से अब तक करीब 10 लाख करोड़ रुपये के एमओयू साइन किए हैं.
अलवर इन्वेस्ट के ब्रोशर का विमोचन
इस अवसर पर मुख्य अतिथि और मंत्रीगणों ने अलवर इन्वेस्ट समिट के ब्रोशर का विमोचन भी किया. ब्रोशर में अलवर में निवेशकों के लिए उपयोगी जानकारियां एवं निवेश के नये अवसरों व योजनाओं की जानकारी उपलब्ध है. बीडा भिवाडी के सीईओ रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि अलवर जिले में प्रमुख औद्योगिक सैक्टरों में सबसे अधिक निवेश करने वाली कंपनियों में रियल स्टेट सैक्टर में अलवर में सिग्नेचर कंपनी द्वारा 500 करोड़ रुपये, ऑटो मोबाइल सैक्टर में घीलोठ में ग्रीन्सलेज द्वारा 356 करोड़ रुपये, इलैक्ट्रीकल और इलैक्ट्रोनिक्स सैक्टर में घीलोठ में ओकीनावा स्कूटर्स और मोटर साइकिल द्वारा 302 करोड़ रुपये और अन्य कंपनियों ने करोड़ों का निवेश किया गया है.
ये भी पढ़ें-