Alwar News: अलवर जिले के बानसूर में किसी नेता की मंदिर में मूर्ति लगने का पहला सामने आया है. मंदिर के प्रांगण में हनुमान जी की प्रतिमा के साथ कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की प्रतिमा लगाई गई है. मंदिर के मुख्य द्वार का लोकार्पण के साथ रविवार को गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की मूर्ति को भी स्थापित कर दिया गया. बानसूर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत मांची में श्रीराम दरबार, शिव परिवार, हनुमान जी, गोगा जी महाराज कमरा और कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की मूर्तियों सहित मंदिर परिसर का उद्घाटन कार्यक्रम रविवार को हुआ.
मंदिर में नेता की मूर्ति लगने का दबी जबान विरोध
मंदिर के प्रांगण में गुर्जर नेता की प्रतिमा लगाई गई. बानसूर विधानसभा गुर्जर बाहुल्य मानी जाती है. गुर्जर समाज से ताल्लुक रखनेवाली विधायक शकुंतला रावत राजस्थान सरकार में उद्योग और देवस्थान विभाग मंत्री हैं. मामले में कुछ नेताओं ने दबी जुबान टिप्पणी की है. उनका कहना है ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी भी सनातन धर्म मंदिर में किसी राजनेता की मूर्ती लगी हो.
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की मूर्ति का अनावरण
उन्होंने जातिवाद को बढ़ावा देने वाला कदम बताया. हालांकि किरोड़ी सिंह बैंसला एक अच्छे गुर्जर समाज के नेता माने जाते हैं. लेकिन मंदिर के अंदर लगने के बजाए मूर्ति किसी चौराहे पर लगाई जा सकती थी. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की मूर्ति का निर्माण सभी गुर्जर समाज ने मिलकर करवाया. मंदिरर प्रांगण के पास आयोजित कार्यक्रम में रागिनी ग्रुप की लड़कियों का अश्लीलता भरा नृत्य भी चर्चा का विषय बना रहा.