(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Alwar: BJP की जन आक्रोश यात्रा में ज्ञापन देने गए विधायकों पर लाठीचार्ज, गुस्साए नेता बैठे धरने पर
BJP Jan Akrosh Yatra: बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा में कलेक्टर को ज्ञापन देने गए विधायक संजय शर्मा सहित कई कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज हुआ. अब एसपी ने एसटीएफ के जवानों पर कार्रवाई के लिए अधिकारियों को पत्र लिखा है.
Rajasthan BJP News: अलवर में गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी ने बुधवार को जन आक्रोश यात्रा निकाली. कंपनी बाग में सभा करने के बाद बीजेपी नेता-कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे. इसमे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, सांसद बाबा बालक नाथ, शहर विधायक संजय शर्मा सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे. हालांकि, कलेक्ट्रेट गेट पर पार्टी कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प हो गई और फिर धक्कामुक्की की स्थति बन गई. देखते ही देखते ड्यूटी पर तैनात एसटीएफ के जवानों ने शहर विधायक संजय शर्मा और कई कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां बरसा दीं.
अलवर भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रदेश स्तरीय जन आक्रोश सभा आयोजित की गई थी. यह जन आक्रोश सभा प्रांतीय आह्वान पर की गई थी. इसमें कंपनी बाग में सभा को आयोजित किया गया. उसके बाद जन आक्रोश रैली निकालते हुए कार्यकर्ता ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां पर संजय शर्मा अलवर शहर विधायक सहित अन्य पर एसटीएफ द्वारा लाठीचार्ज करने का मामला सामने आया.
जिला कलेक्ट्रेट के सामने नारेबाजी
उसके बाद अन्य कार्यकर्ताओं ने आकर विधायक को बचाया. बीजेपी विधायक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, प्रदेश महामंत्री भजनलाल, अलवर सांसद बालक नाथ, शहर विधायक संजय शर्मा, पूर्व मंत्री हेम सिंह भड़ाना, विधायक धर्मपाल मनजीत चौधरी, नगर विकास न्यास के पूर्व चेयरमैन देवी सिंह शेखावत, सभापति घनश्याम गुर्जर सहित तमाम बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी की गई.
मौके पर पुलिस अधीक्षक पहुंचे और घटना की जानकारी ली. वहीं, एसपी द्वारा एसटीएफ के 4 जवानों के ऊपर कार्रवाई करने को लेकर उच्च अधिकारियों को पत्र लिख दिया. सबसे बड़ी बात यह है कि इस घटना को अंजाम एसटीएफ ने दिया. इनके आगे अलवर पुलिस वाले असहाय ही नजर आए.
मारपीट करने वालों की पहचान की जा रही है
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने बताया कि इस घटना की जितनी कड़े शब्दों में निंदा की जाए, कम है. हम यहां धरना ज्ञापन देने आए थे. तो यहां एक पत्रकार के साथ पुलिस ने मीडियाकर्मियों से मारपीट की जिसको लेकर अलवर शहर विधायक संजय शर्मा ने बचाव किया तो एसटीएफ ने उनके साथ भी मारपीट कर दी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा मौके पर आए तो उन्होंने इस बात को बताया कि इस संबंध में हम कुछ नहीं कर सकते. एसटीएफ को जयपुर से भेजा गया. इन लोगों ने उनके साथ मारपीट की उसमें चार जनों को पहचान की जा रही है, जिनके खिलाफ पुलिस अधीक्षक ने उच्च अधिकारियों को कार्रवाई के लिए लिखा है.
इस घटना के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए. एसपी के आश्वासन के बाद धरना खत्म किया गया. उधर विधायक संजय शर्मा ने बताया कि यह पूरी षड्यंत्र पूर्वक रचा गया है और राजस्थान सरकार भारतीय जनता पार्टी के आंदोलनों को कुचलना चाहती है. इसीलिए यह जानबूझकर लाठीचार्ज और कराकर इस घटना को अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह घोषित इमरजेंसी है. हर मोर्चे पर विफल कांग्रेस अब इसी तरह की कार्रवाई करना चाहती है.
रिपोर्ट- जुगल किशोर गांधी
यह भी पढ़ें: Sachin Pilot News: क्या सचिन पायलट पर होगी कार्रवाई? कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने दिया ये जवाब