Matsya Utsav 2022: मत्स्य उत्सव में दिखेगी धूम, महा आरती से होगा आगाज तो म्यूजिकल नाइट से समापन
Alwar Matsya Utsav 2022: पर्यटन विभाग अलवर सहायक निदेशक ने जानकारी दी कि 25-26 नवंबर को इंदिरा गांधी स्टेडियम में पैरासेलिंग, हॉट एयर बैलून जैसे एडवेंचर का आयोजन करवाया जाएगा.
![Matsya Utsav 2022: मत्स्य उत्सव में दिखेगी धूम, महा आरती से होगा आगाज तो म्यूजिकल नाइट से समापन Alwar Matsya Utsav 2022 to start from 24 November with Maha Aarti and end with musical night ANN Matsya Utsav 2022: मत्स्य उत्सव में दिखेगी धूम, महा आरती से होगा आगाज तो म्यूजिकल नाइट से समापन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/13/85641693190ea7dc007ec87934ed4b6b1668333109470584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Matsya Utsav 2022: अलवर जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग राजस्थान द्वारा मत्स्य उत्सव अलवर 2022 (Matsya Utsav Alwar 2022) का आयोजन 24 से 27 नवम्बर तक होने जा रहा है. इसकी शुरुआत जगन्नाथ मंदिर में 24 तारीख को सुबह 5.30 बजे महा आरती से होगी. इस बार अलवर मत्स्य उत्सव में होने वाले कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों के अलावा बाड़मेर और जैसलमेर से कालबेलिया मांगनियार, बीकानेर से रबिले कलाकार और चरी नृत्य से समां बांधेंगे. वहीं, जिले के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों सरिस्का, सिलीसेढ़, नीलकंठ, भानगढ़ में भी अनेकों कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
पर्यटन विभाग अलवर सहायक निदेशक टीना यादव (Tina Yadav) ने बताया कि 25 और 26 नवम्बर को इंदिरा गांधी स्टेडियम में पैरासेलिंग, हॉट एयर बैलून, जोरबिंग, रॉक क्लाइम्बिंग जैसे आयोजन करवाए जाएंगे.
दीपदान और पेट शो का भी होगा कार्यक्रम
चार दिनों तक चलने वाले इस मत्स्य उत्सव में मैराथन, कवि सम्मेलन, सागर में पैडल बोट, मूसी महारानी की छतरी पर फोटो प्रदर्शनी, मेहंदी रंगोली और निबंध प्रतियोगिता, पर्यटकों के लिए सरिस्का सफारी का आयोजन होगा. मत्स्य उत्सव अलवर में पहली बार शहर में होप सर्कस से सागर तक एक शोभायात्रा निकाली जाएगी. सागर पर दीपदान का भी आयोजन होगा. इसके अलावा, पुरजन विहार पार्क में पेट एनिमल शो का भी आयोजन किया जा रहा है. पेट शो के पोस्टर का विमोचन एसपी तेजस्वीनी गौतम और एएसपी सरिता सिंह ने किया.
27 तारीख को म्युजिकल नाइट के साथ समापन
अलवर दौरे पर आए जिला प्रभारी सचिव शिखर अग्रवाल और जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने मत्स्य उत्सव अलवर 2022 के पोस्टर का विमोचन किया. जिला कलेक्टर सोनी ने बताया इस बार मत्स्य उत्सव के कार्यक्रम ब्लॉक स्तर पर भी आयोजित किये जा रहे है इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही, मत्स्य उत्सव का समापन 27 तारीख को महल चौक में म्यूजिकल नाइट के साथ होगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)