Alwar में मूक-बधिर नाबालिग के साथ हैवानियत पर वसुंधरा राजे ने कांग्रेस सरकार को घेरा, जानें क्या कहा है?
Alwar News: राजस्थान स्थित अलवर में एक मूक बधिर लड़की लहुलूहान हालत में बरामद की गई है. इस मामले पर वसुंधरा राजे ने कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार से सवाल किए हैं.
राजस्थान के अलवर (Alawar News) में तिजारा फाटक के पास नाबालिग लड़की के साथ हुई हैवानियत पर सियासत शुरू हो गई है. राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने इस घटना पर कांग्रेस सरकार से सवाल किए और निशाना साधा है. राजे ने सरकार पर आरोप लगाए हैं कि इस घटना ने महिलाओं और बेटियों पर हो रहे अत्याचार ने कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है. उन्होंने मांग की है कि सरकार ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए.
वसुधरा राजे ने लिखा- 'अलवर में मूक-बधिर नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के बाद पुलिया पर फेंकने की घटना ने ना सिर्फ राजस्थान को शर्मसार किया है, बल्कि कांग्रेस सरकार की लचर कानून व्यवस्था की पोल भी खोल दी है. प्रदेश में बेटियां आए दिन दरिंदो की हवस का शिकार हो रही हैं, लेकिन सरकार शून्य हो गई है.'
#Alwar में मूक-बधिर नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के बाद पुलिया पर फेंकने की घटना ने ना सिर्फ #Rajasthan को शर्मसार किया है, बल्कि कांग्रेस सरकार की लचर कानून व्यवस्था की पोल भी खोल दी है। प्रदेश में बेटियां आए दिन दरिंदो की हवस का शिकार हो रही हैं, लेकिन सरकार शून्य हो गई है।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) January 12, 2022
राजे ने एक अन्य ट्वीट में कहा 'नारी स्वाभिमान के पर्याय राजस्थान में बेटियों पर हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में देश में न.1 बन चुके राजस्थान को शोषण मुक्त बनाने के लिए कांग्रेस सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए.'
क्या है मामला
दरअसल, मंगलवार रात तिजारा फाटक पुलिया के पास कुछ लोगों ने एक नाबालिग लड़की को फेंक दिया. जब लोगों की नजर उस पर पड़ी तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की को तुरंत एक अस्पताल में भर्ती कराया. बाद में उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. आशंका जताई जा रही है कि लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.
सूचना मिलने के बाद डीएम नंनुमल पहाड़िया, एसपी तेजस्वनी गौतम, एएसपी सरिता सिंह, एडीएम सुनीता पंकज समेत कई अन्य आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे. एसपी गौतम ने इस मामले की जांच के लिए तीन टीमें भी बनाई हैं. वहीं घटनास्थल पर एफएसएल की टीम, जांच टीमें पहुंची और सबूत इकट्ठा किया.