Alwar Murder Case: राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) जिले के गढ़ी सवाईराम (Garhi Sawairam) कस्बे में एक बड़ी वारदात सामने आई है. यहां एक 15 साल के बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या कर पहाड़ी की तलहटी में शव दबा दिया गया. परिजनों ने फिरौती के लिए अपहरण और हत्या किए जाने के आरोप लगाए हैं. वहीं पुलिस की सुस्त कार्यशैली पर भी परिजनों और ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है. साथ ही आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. पुलिस ने इस मामले में चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है.


अलवर के लिवारी में 21 साल के एक युवक की हत्या कर पहाड़ी पर ले जाकर शव को जला देने की वारदात को अभी ज्यादा दिन भी नहीं हुए हैं कि एक और मामला सामने आ गया है. पूरा मामला राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के गढ़ी सवाईराम कस्बे की है, जहां एक दवा विक्रेता गोवर्धन सेन के 15 साल के बेटे केशव शुक्रवार शाम को पांच बजे दुकान से घर गया था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा. पिता जब रात 9 बजे घर पहुंचे तो पता चला केशव घर नहीं पहुंचा है. इसके बाद परिजनों ने केशव की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई, लेकिन पुलिस 24 घंटे तक उसका कोई सुराग नही लगा पाई. इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया. साथ ही कस्बे के सभी बाजार बंद कर दिए गए.


6 लाख रुपये की फिरौती के लिए हुई हत्या


इस बीच शनिवार शाम को केशव की हत्या किए जाने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही एसपी तेजस्विनी गौतम भी मौके पर पहुंची और पूरी जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. केशव को पहाड़ी की तलहटी पर ले जाकर हत्या की गई फिर उसका शव भी दबाने का प्रयास किया गया. पुलिस ने मौके से एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीमों को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार केशव का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था, फिर 6 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई.


अपहरणकर्ताओं ने दूसरे नंबर भेजा मैसेज


हालांकि अपहरणकर्ताओं के पास केशव के पिता गोवर्धन का जो मोबाइल नंबर था, वह पुराना था और सिम बंद कराया चुका था. अब वह सिम किसी और को अलॉट हो चुकी थी, जिसपर अपहरणकर्ताओं ने मैसेज किए, लेकिन वह मैसेज केशव के पिता तक न पहुंचकर दूसरे सिम धारक के पास पहुंचता रहा. इधर अपहरणकर्ताओं को रिस्पॉन्स न मिलने के चलते उन्होंने केशव की हत्या कर दी. पुलिस अभी इस मामले में साइबर टीम की मदद से जानकारियां जुटा रही हैं. इस मामले में कस्बे में आक्रोश बना हुआ है. लोग रात भर धरने पर बैठे रहे. एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया ने इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.


ये भी पढ़ें-


Jhalawar News: नवजात बच्चे को अस्पताल में लावारिस छोड़ गई मां, प्रशासन में मची अफरा-तफरी तो सामने आई ये बात


Rajasthan News: नवलगढ़ और बगड़ में 'प्रीतम प्यारे' की शूटिंग कर मुंबई लौटे आमिर खान, राजस्थान के लिए कही ये बात