Alwar News: राजस्थान (Rajasthan) को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाया जाएगा. भिखारियों को रेस्क्यू कर पुनर्वास केंद्र भेजकर उन्हें आरएसएलडी (RSLD) योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण देकर रोजगार दिया जाएगा. कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली (Teekaram Juli) मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता ने  गुरूवार को अंबेडकर भवन स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग परिसर से जयपुर(Jaipur) शहर को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने के लिए रेस्क्यू वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. 


राजस्थान को भिक्षावृत्ति मुक्त बनायेंगे: कैबिनेट मंत्री


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार जयपुर शहर व पूरे राजस्थान को भिक्षावृत्ति मुक्त बनायेंगे, जिसकी शुरूआत आज से की गई है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में बड़े स्तर पर कार्य योजना तैयार की गई है. ट्रैफिक पुलिस और पुलिस प्रशासन की मदद से चौराहों, धार्मिक स्थलों एवं अन्य चिन्हित स्थानों से भिक्षावृत्ति में लिप्त व्यक्तियों को रेस्क्यू किया जाएगा. 


भिखारियों को RSLD के माध्यम से दिया जाएगा प्रशिक्षण 


उन्होंने कहा कि रेस्क्यू किये गये भिखारियों को विभाग द्वारा संचालित पुनर्वास गृह में पुनर्वासित कर चिन्हित किया जाएगा और उन्हें पात्रता अनुसार बाल गृह, नारी निकेतन, मानसिक विमंदित गृह, वृद्वाश्रम गृह आदि में भेजने तथा प्रशिक्षण में रूचि रखने वाले व्यक्तियों को आरएसएलडीसी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा और रोजगार प्रदान किया जाएगा. उन्हें कहा कि विभाग द्वारा संचालित पुनर्वास गृह में प्रवेश दिलाने के लिए मानव सेवा संस्था द्वारा 2 वैन उपलब्ध कराई गई है.  इस अवसर पर ओ पी बुनकर, निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, मानव सेवा संस्थान के प्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.


यह भी पढ़ें-


Rajasthan Constable Paper Leak: राजस्थान में पेपर लीक करने वाले सरगना के खिलाफ SOG ने की ये बड़ी कार्रवाई, जानें पूरा मामला


Bikaner News: सेना के टैंक का सामान चोरी करने पहुंचे तीन युवक, 1 गिरफ्तार, पुलिस को दो आरोपियों की तलाश