Alwar News: अलवर के राजगढ़ के सराय बाजार में नगर पालिका प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही में करीब 100 से ज्यादा मकानों व दुकानों सहित तीन मंदिरों को तोड़ दिए जाने के बाद सियासत में भूचाल सा आ गया है. राजगढ़ पहुंचे राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) शुक्रवार रात में बावड़ी वाले मन्दिर में धरने पर बैठ गए. इस मामले के सुर्खियों में आने के बाद राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल बैसला भी राजगढ़ पहुंचे.


'देशभर में चल रहे बुलडोज़र की ख़िलाफत करते हैं और खुद यहां बुलडोज़र चलवाते हैं'


इसके अलावा BJP सांसद किरोड़ी मीणा ने कहा 'हम अलवर में रात भर धरने पर थे लेकिन प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं आया. सीएम अशोक गहलोत ने घरों और एक मंदिर को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर लगाया. गहलोत साहब देशभर में चल रहे बुलडोजर की खिलाफत करते हैं और खुद यहां बुलडोडजर चलवाते हैं.'






मास्टर प्लान व गौरव पथ के नाम पर कस्बे के सराय बाजार में मकानों व दुकानों सहित ढाई सौ साल पुराने मन्दिर पर बुलडोजर चलाने मामले में सियासी हलचल तेज हो गयी. जहां भाजपा इस मामले में कोंग्रेस सरकार को घेरने में लगी है तो वही कांग्रेस इसे नगर पालिका में बीजेपी के बोर्ड द्वारा कार्यवाही किये जाने का मामला बता रही है.


धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाने का मामला दर्ज कराया


इस मामले में महंत प्रकाश दास ने राजगढ़ थाने में एसडीएम केशव कुमार मीणा व नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी बनवारी लाल मीणा के खिलाफ धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाने का मामला दर्ज कराया है. मामले के सुर्खियों में आने के बाद राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल बैसला भी राजगढ़ पहुंचे और गहलोत सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति के आरोप लगाए. डॉक्टर किरोड़ी ने बाजार व मंदिरों पर हुई कार्यवाही को जाकर देखा और लोगों से जानकारी ली. 


यह भी पढ़े:-


Jodhpur IIT में देश का पहला AI सुपर कंप्यूटर, क्रिमिनल को आसानी से पकड़ सकती है पुलिस, जानें कैसा करता है काम


Rajasthan News: राजस्थान में पहली बार महिला कॉन्सटेबल को मिलेगी ये खास सुविधा, बिना चिंता के दे पाएंगी ड्यूटी