Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड़ के निर्दलीय विधायक बलजीत यादव अक्सर चर्चा में रहते हैं. इस बार विधायक ने अपने कार्यकाल के 4 साल पूरे होने पर समर्थकों का आभार जताने के लिए धन्यवाद यात्रा निकाली. इस दौरान उन्होंने हेलीकॉप्टर से जनता पर फूल बरसाए. लेकिन, विधायक को हेलीकॉप्टर से फूल बरसाना भारी पड़ता दिख रहा है, क्योकि कोहरना गांव के एक परिवार ने आरोप लगाया है कि उनके हेलीकॉप्टर से उसके घर मे बंधी भैंस मर गई. इतना ही नहीं, युवक ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में कर दी है, जिसकी जांच चल रही है.


भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि पुलिस के पास शिकायत आई है. शिकायत को तहरीर में रखा गया है, जिसकी जांच चल रही हैं. जिस भैंस की मौत हुई है, उस भैंस का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. उसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


क्या है मामला
अलवर बहरोड़ के कोहराना गांव निवासी बलबीर सिंह ने पत्र में लिखा कि 13 नवंबर को बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र के गांवों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए थे. बलबीर सिंह (शिकायतकर्ता) और उसके परिवार का आरोप है कि हेलीकॉप्‍टर जमीन से काफी नीचे यानि महज 20 मीटर की ऊंचाई पर उड़ रहा था. जब हेलीकॉप्टर बीरबल सिंह के घर के ऊपर से गुजरा तो उस दौरान बीरबल के घर में बंधी भैंस हेलीकॉप्टर की तेज आवाज सुनकर घबरा (बिदक) कर नीचे गिर गई. जमीन पर गिरते ही भैंस की मौत हो गई. रिपोर्ट में लिखा है कि भैंस उसकी रोजी-रोटी का एकमात्र जरिया थी और उस भैंस की कीमत डेढ़ लाख रुपए थी. भैंस की मौत विधायक के हेलीकॉप्टर के पायलट की लापरवाही के कारण हुई है. इसलिए उसे उसका उचित मुआवजा दिलाया जाए.


Udaipur News: सरकारी लग्जरी गाड़ी नहीं, बल्कि ऊंट पर सवार होकर निकले कलेक्टर ताराचंद मीणा, जानें क्या था खास मौका


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही शिकायत लेटर
सोशल मीडिया पर हेलीकॉप्टर से भैंस की मौत का मामला तेजी से फैल गया और कई लोग इस शिकायती पत्र को पढ़कर लोटपोट हो गए. वहीं कई लोगों ने सहानुभूति जताते हुए युवक के पक्ष में कमेंट भी कर रहे हैं. बहरोड़ के विधायक बलजीत यादव से जुड़ा होने से मामला बढ़ता जा रहा हैं. भैंस की मौत के मामले में यूजर्स सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ का कहना है कि पीड़ित को भैंस का मुआवजा मिलना चाहिए. तो वहीं कुछ यूजर्स किसान के मुआवजे की बात को जायज बता रहे हैं.