Alwar News: अलवर में एक 28 वर्षीय डॉक्टर खुद को इंजेक्शन लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा...
Alwar Doctor Suicide: पुलिस ने जानकारी दी कि डॉक्टर के शव के पास से एक नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी जान का जिम्मेदार खुद को बताया है. नोट में लिखा है कि वह अपने जीवन से नाखुश है.
Alwar Doctor Death: राजस्थान के अलवर जिले के एक प्राइवेट अस्पताल में काम करने वाले 28 वर्षीय एक चिकित्सक ने खुद को दवा का इंजेक्शन लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. बहरोड़ थाना अधिकारी वीरेंद्र पाल ने बताया कि मनीष सैनी पिछले कुछ महीनों से उस प्राइवेट हॉस्पिटल में काम कर रहे थे. मंगलवार, 22 नवंबर की सुबह मनीष सैनी अपने कमरे में मृत पाए गए हैं.
मृतक की डायरी में मिला सुसाइड नोट
थाना अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, "मृतक मनीष सैनी की डायरी से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें उसने लिखा है कि वह अपने जीवन से नाखुश था और इसलिए वह इतना बड़ा कदम उठा रहा है. अपनी आत्महत्या के लिए मृतक ने किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया."
कमरे से बरामद हुई दवा और सीरिंज
पुलिस अधिकारी ने बताया कि चिकित्सक ने सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि वह धूम्रपान और शराब पीने का आदी हो गया है और इससे पहले कि वह अपना घर तबाह कर ले, इससे बेहतर है कि वह अपनी जीवन लीला समाप्त कर ले. उसके कमरे से दवा की खाली शीशी और इस्तेमाल की हुई सीरिंज बरामद हुई है.
मृतक चिकित्सक मनीष सैनी हरियाणा के गुड़गांव के रहने वाले थे. कथित सुसाइड की जांच करते हुए पुलिस ने मृतक मनीष के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शव की इन्वेस्टिगेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बॉडी उसके परिजनों को सौंप दी गई.
उदयपुर में कथित मास सुसाइड का केस
राजस्थान के उदयपुर से दो दिन पहले एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई थी, जिसमें एक घर के 6 सदस्यों की एक साथ मौत हुई थी. पुलिस को यह मामला भी प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है. हालांकि, यह सच में आत्महत्या है या फिर हत्या, अभी संशय बना हुआ है. दरअसल, गोगुन्दा तहसील इलाके के एक घर में पति-पत्नी और उनके 4 बच्चों की मौत हुई है. पिता और तीन संतानें फंदे से लटके मिले, तो मां और चार महीने का मासूम बिस्तर पर मृत पड़े मिले. पुलिस अभी इस मामले में जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: