Rajasthan Crime News: राजस्थान के अलवर जिले में 21 वर्षीय एक युवती ने अपनी शादी के दिन कोई विषाक्त पदार्थ खाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने गुरुवार (30 नवंबर) को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, घटना बुधवार रात अलवर के पायल गार्डन में हुई जब सलोनी जैन अपनी शादी की तैयारी कर रही थी. अलवर कोतवाली के सहायक उपनिरीक्षक (ASI) अरुण कुमार ने कहा कि चार अज्ञात लोग दुल्हन के कमरे में घुस गए, जहां उन्होंने उससे, उसकी मां और ब्यूटीशियन के साथ मारपीट की. हंगामा मचने पर वे भाग गए.


अरुण कुमार ने बताया कि घटना के तुरंत बाद दुल्हन ने कोई विषाक्त पदार्थ खा लिया. उन्होंने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया और जयपुर के एक अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि सलोनी की उम्र 21 वर्ष थी. जो अपनी ही शादी के दिन विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी. अलवर कोतवाली के एएसआई ने बताया कि शादि के ठीक पहले दुल्हन के कमरे में चार अज्ञात लोग घुसे. जिसके बाद उन्होंने लड़की, लड़की की मां के साथ साथ दुल्हन को सजाने के लिए आई ब्यूटीशियन के साथ मारपीट की.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply


शादी के दिन दुल्हन ने लगाया मौत को गले 


बता दें कि राजस्थान के अलवर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक दुल्हन ने अपनी ही शादी के दिन जहर खाकर अपनी जान दे दी है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मचा है और परिवार वालों को रो-रो कर बुरा हाल है. दरअसल ये घटना राजस्थान के अलवर के पायल गार्डन का है. जहां एक लड़की शादी की खूबसूरत बंधन में बंधने के लिए तैयार हो रही थी. उसके घर वाले शादी की तैयारी कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक सलोनी जैन भी खुद अपनी शादी की तैयारी कर रही थी.


पुलिस मामले की जांच में जुटी 


21 वर्षीय सलोनी जैन अपनी शादी की तैयारी कर रही थीं. तभी चार अज्ञात लोग दुल्हन के कमरे में घुस गए. रिपोर्ट के मुताबिक चारों ने बंद कमरे में दुल्हन के साथ मारपीट की. हल्ला होने के बाद अपराधी वहां से भाग निकले. अपराधियों के जाते ही लड़की ने कोई विषाक्त पदार्थ खा ली. जिसके बाद उसकी तबीयत बहुत खराब हो गई. वह बेहोश होकर गिर गई. जिसके बाद आनन फानन में उसके परिवार वाले उसको अस्पताल ले गए. इस दौरान जयपुर के एक अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.  


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election: जयपुर की इस सीट पर सबसे पहले और इस सीट का सबसे आखिर में आएगा रिजल्ट, इतने राउंड में होगी मतगणना?