Alwar News: बिल पास कराने के नाम पर ली थी 5 लाख की रिश्वत, निर्दलीय विधायक के दो बेटे गिरफ्तार
एसीबी टीम ने अलवर जिले में बड़ी कार्यवाही की है. रिश्वत लेने के आरोप में विधायक कांति मीणा के पुत्र लोकेश व कृष्णकांत सहित बीडीओ नेतराम मीणा व महिला प्रधान पुत्र जयराम सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
Alwar: जयपुर एसीबी टीम ने अलवर जिले में बड़ी कार्यवाही करते हुए थानागाजी के निर्दलीय विधायक कांति मीणा के दोनों बेटों सहित बीडीओ व प्रधान पुत्र को पांच लाख रु की रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है. रिश्वत की राशि विधायक के जयपुर आवास पर दी गयी थी. अलवर व जयपुर दोनों जगहों पर देर रात कार्यवाही की गई.
9 लाख की ली गई रिश्वत
अलवर के थानागाजी की राजगढ़ क्षेत्र की पंचायत समितियों में निर्माण कार्यो में हैंडपंप लगाने और खुदाई के 14 लाख के बकाया बिलो को पास कराने की एवज में थानागाजी विधायक कांति मीणा के पुत्र लोकेश व कृष्णकांत सहित बीडीओ नेतराम मीणा व महिला प्रधान पुत्र जयराम सिंह द्वारा 9 लाख रु की रिश्वत की मांग की गई थी. परिवादी ने एसीबी जयपुर मुख्यालय को शिकायत की थी, जिस पर एसीबी महानिदेशक बी एल सोनी के निर्देश पर एसीबी जयपुर के एएसपी बजरंग सिंह शेखावत के नेतृत्व में जयपुर व अलवर में विभिन्न टीमो ने शुक्रवार देर रात एक साथ कार्यवाही को अंजाम दिया गया.
रुपयों के साथ हुई गिरफ्तारी
जयपुर में कांति मीणा विधायक के आवास पर कार्यवाही की गई, जहां परिवादी ने पांच लाख रूपये की रिश्वत दी. विधायक के छोटे बेटे कृष्णकांत मीणा को जयपुर में विधायक के आवास से रिश्वत लिए गए पांच लाख रु की राशि के साथ गिरफ्तार किया गया है. वही अलवर से बीडीओ नेकराम मीणा व प्रधान के पुत्र जयराम सिंह राठौड़ व थानागाजी से निर्दलीय विधायक कांति मीणा के बड़े पुत्र लोकेश मीणा जो राजस्थान युवा बोर्ड के सदस्य भी है उन्हें गिरफ्तार कर जयपुर एसीबी मुख्यालय ले जाया गया, जहां आगे की कार्यवाही चल रही है.
इस मामले में विधायक कांति प्रसाद मीणा ने कहा विराटनगर निवासी ठेकेदार भाई के बेटे के साथ ठेके का काम करता है, जिसका बाजार व डीजल सहित कई तरह का लेनदेन था. जिसमे उसकी नियत खराब हो गयी, उसने एसीबी को गलत शिकायत की है.
ये भी पढ़ें