Alwar: विधवा पेंशन दिलाने के बहाने महिला से दरिंदगी, पड़ोसी ने दोस्तों के साथ मिलकर की हैवानियत
Alwar News: वीडियो वायरल करने की धमकी देकर विधवा महिला के साथ दो साल से दरिंदगी की जा रही थी. महिला ने तीन आरोपियों के खिलाफ गैंगरैप का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने जांच धुरु कर दी है.
![Alwar: विधवा पेंशन दिलाने के बहाने महिला से दरिंदगी, पड़ोसी ने दोस्तों के साथ मिलकर की हैवानियत Alwar News widow woman Gangraped on pretext of getting pension ANN Alwar: विधवा पेंशन दिलाने के बहाने महिला से दरिंदगी, पड़ोसी ने दोस्तों के साथ मिलकर की हैवानियत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/18/f2bf262e94fcc657569fe9aa13056c301716039861395211_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alwar Crime News: अलवर के राजगढ़ थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देनेवाली घटना सामने आयी है. पुलिस ने विधवा महिला के साथ गैंगरेप का मामला दर्ज किया है. आरोपी विधवा महिला का पड़ोसी बताया जा रहा है.
महिला से विधवा पेंशन दिलाने के बहाने दरिंदगी की गयी. पीड़ित महिला के पति का देहांत लगभग आठ साल पहले हो चुका है. पड़ोसी महिला को विधवा पेंशन दिलवाने के बहाने साथ ले गया. आरोप है कि उसने महिला से रेप कर वीडियो और फोटो बना लिया.
आरोपी आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने और बच्चों को मारने की धमकी देकर महिला से दो साल तक रेप कर रहा था. उसने दो अन्य दोस्तों के पास महिला को धमकी देकर भेजा. पड़ोसी के दोनों दोस्तों ने भी महिला से रेप किया. पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि तीनों के पास आपत्तिजनक वीडियो और फोटो हैं. आरोपी ने दोस्तों को महिला के आपत्तिजनक वीडियो और फोटो दिये थे. तीनो वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर आये दिन दरिंदगी करते रहे.
विधवा महिला से गैंगरेप की वारदात
16 मई की रात को एक आरोपी फोन से खेत पर बुलाकर जबरन दरिंदगी करने लगा. विधवा महिला के विरोध की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और एक आरोपी को पकड़ लिया. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के आने से पहले आरोपी झगड़ा कर भागने में सफल रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के चप्पल और बाइक जब्त कर लिया. विधवा महिला ने तीन आरोपियों के खिलाफ गैंगरैप का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच धुरु कर दी है.
पेंशन दिलाने का झांसा देकर दरिंदगी
थानाधिकारी रामजी लाल ने बताया है कि 17 मई को महिला ने रिपोर्ट दी. रिपोर्ट में कहा गया है कि पड़ोसी ने दो साल पहले पेंशन दिलाने का झांसा देकर रेप कर वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार दरिंदगी करता रहा. आरोपी ने अन्य लोगों से भी रेप करवाया. 16 मई को भी आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देखकर रेप किया. पीड़िता के देवर को पता चलने पर आरोपी मौके से भाग गया. पुलिस ने जान से मरने की धारा को भी जोड़ा है. मामले की जांच सीओ कर रहे हैं.
'कांग्रेस की सरकार में भी बन जाता राम मंदिर क्योंकि....', अशोक गहलोत का बड़ा दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)