(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Crime News: अलवर में 3 पुलिसकर्मियों के खिलाफ नाबालिग से गैंगरेप का मामला दर्ज, भाई को आर्म्स एक्ट में फंसाने की दी धमकी
Alwar Rape Case: अलवर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. अलवर के 3 पुलिसकर्मियों पर एक नाबालिग ने गैंगरेप का आरोप लगाया है. इस मामले में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
Alwar Crime News: पुलिस समाज के लिए एक रक्षक का काम करती है. अगर पुलिस ही भक्षक बन कर समाज को शोषण करने लगे, तब सामाजिक सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा हो जाता है. हालांकि कई ऐसे मामले भी आए हैं, जिनमें पुलिस एक दोस्त की तरह लोगों की मदद कर मानवता की मिसाल पेश की है. ऐसे ही खाकी पर दाग लगने का एक मामला राजस्थान के अलवर जिले से आया है. जहां तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ नाबालिग युवती के साथ रेप करने के आरोप में रैणी थाने में मामला दर्ज हुआ है.
इसकी शिकायत करने पीड़िता अपनी मां के साथ थाने पहुंची और तीन नामजद सहित कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पिछले दो साल में अलग-अलग जगह ले जाकर पुलिसकर्मियों ने उसके साथ शोषण किया है. इस मामले में तीनों आरोपी पुलिसकर्मियों को अलवर पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया है. मामले की जांच राजगढ़ पुलिस उपाधीक्षक उदय सिंह मीना को सौंपी गई है. आरोपियों पर अलवर एसपी के आदेश पर रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. आरोपियों में कांस्टेबल अविनाश मीणा और राजू रैणी थाने में कार्यरत हैं. जबकि तीसरा आरोपी सिपाही मानसिंह जाट मालाखेडा थाने में पदस्थ है.
एसपी से बयां किया पीड़िता की मां ने दर्द
पीड़िता की मां एसपी के समक्ष पेश होकर बताया कि तीनों आरोपी पुलिसकर्मी उसकी बेटी के साथ 2 साल से रेप करते आ रहे हैं. तब वह नाबालिग थी. आरोपी पुलिसकर्मी पीड़िता के भाई को आर्म्स एक्ट में फंसाने की धमकी देकर रेप करते थे. पीड़िता की मां ने बताया कि कांस्टेबल अविनाश 8 नवंबर को उनके घर आया था. उस वक्त घर के लोग खेत पर काम करने गए थे. इस दौरान आरोपी ने नाबालिग से रेप किया.
पुलिस ने शुरू की जांच
इससे पहले वह 23 नवंबर 2022 को उनके घर से पीड़िता युवती को जबरन अपने साथ कार में बैठा ले गया था और दूसरे पुलिसकर्मी के घर ले जाकर रेप किया. इसके बाद अन्य आरोपी भी अविनाश के साथ आते और भाई को फंसाने की धमकी देकर गैंगरेप करते थे. एएसपी मुख्यालय डॉक्टर तेजपाल सिंह ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ नाबालिग से रेप मामले में मुकदमा पंजीकृत किया है. इस मामले की जांच जारी है.
रिपोर्ट- जुगलकिशोर गांधी
ये भी पढ़ें: