Alwar News: अलवर में IPL में सट्टा लगाते हुए तीन गिरफ्तार, पुलिस ने बरादम किया ये सामान
पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में क्यूआरटी टीम और शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने रेड की और तीन लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया. डेढ़ करोड़ से अधिक का हिसाब मिला. मैच कोलकाता और राजस्थान के बीच खेला जा रहा था.
राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) में शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने आईपीएल मैच (IPL match) में सट्टा लगाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से दो लाख पांच हजार रुपए नगद, 16 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप और एक एलईडी टीवी बरामद किया है. साथ ही इनके पास से सट्टे का करीब डेढ़ करोड़ रुपये का हिसाब किताब भी मिला है.
मुखबिर तैनात किए
पुलिस उपाधीक्षक आदित्य पूनिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देश थे कि अलवर में सट्टे के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इसपर मुखबिर तैनात किए गए. मुखबिर की सूचना के आधार पर शिवाजी पार्क के एक मकान में रेड डालने के लिए टीम बनाई गई.
RR-KKR के बीच मैच
बीती रात पुलिस उपाधीक्षक आदित्य पूनिया के नेतृत्व में क्यूआरटी टीम और शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने शिवाजी पार्क में रेड की और वहां से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. उनके कब्जे से 16 मोबाइल, 2 लैपटॉप, एक एलईडी टीवी और दो लाख पांच हजार रुपए नगद बरामद किए गए. डेढ़ करोड़ से अधिक का हिसाब भी मिला. पकड़े गए सभी मोबाइल पर एक्टिव थे और यह मैच कोलकाता और राजस्थान के बीच खेला जा रहा था. उसमें ये लोग मैच में बैटिंग करा रहे थे.
पुलिस ने क्या बताया
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि, इस मामले में अलवर निवासी हरीश कुमार, भरत लखानी और हरियाणा निवासी हनी ग्रोवर को गिरफ्तार किया गया है. इनका अलवर में पहला ही दिन था. इससे पहले ये लोग दिल्ली हरियाणा सहित अन्य कई शहरों में सट्टा लगाते थे. जब इनके लैपटॉप की जांच की गई तो उसमें जब से आईपीएल शुरू हुआ है तब से करीब डेढ़ करोड़ रुपए के लेनदेन का हिसाब मिला है.