Alwar News: राजस्थान (Rajasthan) के नगर परिषद अलवर में ACB की कार्रवाई में दो ठेकेदारों सहित एक पार्षद को पांच लाख 15 हजार रु की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया है. जयपुर (Jaipur) एसीबी से आये एएसपी बजरंग सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. एसीबी की टीम ने तीनों आरोपियों के घर पर सर्च ऑपरेशन चलाया.


क्या था मामला
नगर परिषद अलवर में 15 करोड़ रु के विकास कार्यों की घोषणा पिछले दिनों की गई थी, जिसके तहत टेंडर प्रक्रिया में काम के लिए एनआईटी निकाली गई. इसमें ठेकेदारों ने पुल बनाकर दस परसेंट ब्लो में टेंडर ले लिया, जबकि नगर परिषद में पहले 30 से 35 प्रतिशत ब्लो में टेंडर छूटे हैं.


एसीबी को मिली थी शिकायत
ठेकेदारों से कमीशन तय कर उन्हें वर्क ऑर्डर देने के लिए पार्षद नरेंद्र मीणा द्वारा कमीशन के रूप में रिश्वत मांगे जाने की शिकायत एसीबी को मिली थी. एसीबी द्वारा सत्यापन कराए जाने के बाद गुरुवार सुबह 9 बजे जयपुर एसीबी के एएसपी बजरंग सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया.


तीनों आरोपी गिरफ्तार
इसमे दो ठेकेदार रमेश गुप्ता और संजीव भार्गव जो नरेंद्र मीणा पार्षद के लिए दलाली कर रहे थे उन्होंने सुबह अन्य ठेकेदारों से रकम उगाही कर नरेंद्र मीणा को 5 लाख 15 हजार रु पहुंचाए थे. एसीबी की टीम द्वारा तीनों आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है.


पार्षद हैं मंत्री के खास
पार्षद नरेंद्र मीणा अलवर जिला प्रवक्ता हैं और कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली के खास भी माने जाते हैं. एसीबी की इस टीम में एएसपी बजरंग सिंह ,एएसपी सुरेंद्र शर्मा, एएसपी विजय सिंह और डीएसपी महेंद्र मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई चल रही हैं.


ये भी पढ़ें:


Punjab Election 2022: अनुराग ठाकुर ने पर साधा निशाना, कांग्रेस से पूछे सवाल- 5 साल में किए वादों का क्या हुआ?


Expressway In Bihar: बिहार का दूसरा एक्सप्रेस-वे रक्सौल से हल्दिया, पश्चिमी, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर सहित सूबे के 9 जिलों से होकर गुजरेगा