Alwar Temple News: अलवर में मंदिर तोड़ने पर BJP सांसद ने कहा- 'लग रहा है राजस्थान पाकिस्तान का राज्य'
Alwar temple demolished: सांसद रंजीता कोली ने कहा, जो विकास के नाम पर प्राचीन मंदिरों को तोड़े ऐसी सरकार को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए. मुख्यमंत्री और उनके नेताओं को शर्म आनी चाहिए.
Alwar temple demolished: राजस्थान (Rajasthan) के अलवर जिले के राजगढ़ में तोड़े गये मंदिर को लेकर सियासत बढ़ती जा रही है. इससे पहले चूरू में रामदरबार को तोड़ने को लेकर काफी सियासी पारा चढ़ा था. अब अलवर के राजगढ़ में मन्दिर को तोड़ने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर हमला कर रही हैं.
सांसद ने क्या कहा
राजगढ़ में मन्दिर तोड़ने को लेकर भरतपुर की सांसद रंजीता कोली ने कहा "ऐसा लग रहा है कि राजस्थान भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान का कोई राज्य है, जहां ना कोई कानून व्यवस्था है ना ही कोई कानून. सांसद ने कहा कि राज्य में सैकड़ों साल पुराने मंदिरों को तोड़कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार हमारी धार्मिक भावनाएं आहत करने का काम कर रही है."
सीएम को शर्म आनी चाहिए-सांसद
सांसद ने कहा, जो विकास के नाम पर प्राचीन मंदिरों को तोड़े ऐसी सरकार को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए. मुख्यमंत्री और उनके नेताओं को शर्म आनी चाहिए जो तुष्टिकरण की इस राजनीति को विकास का नाम दे रहे हैं.
सियासी घमासान शुरू
बताया गया है की अलवर जिले के राजगढ़ नगर पालिका द्धारा सड़क को चौड़ा करने को लेकर लगभग 200 साल पुराने मन्दिर को तोडा गया. इसको लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों आमने सामने हैं.
पहले भी कर चुकी हैं हमला
बीजेपी सांसद रंजीता कोली ने कुछ समय पहले भी राजस्थान की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि कांग्रेस ने राजस्थान को रेपिस्थान बना दिया है. उन्होंने कहा कि बड़े शर्म की बात तो यह है कि खुद कांग्रेस सरकार के मंत्री ही विधानसभा में खुलेआम यह कबूल करने में गर्व महसूस कर रहे हैं कि राजस्थान पूरे देश में रेप के मामले में प्रथम स्थान पर है क्योंकि यह मर्दों का प्रदेश है. जिस तरह से आज पूरे प्रदेश में आए दिन बहन बेटियों की इज्जत को लूटा जा रहा है वे ही बहन बेटियां इस सरकार को सबक सिखाएंगी.
Bharatpur: रिश्वतखोरी के मामले में इनकम टैक्स ऑफिसर समेत दो को चार साल की सजा, एसीबी कोर्ट का फैसला