राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) के सदर थाना क्षेत्र के लिवारी में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर शव को जंगल मे ले जाकर पेट्रोल छिड़क कर उसमे आग लगा दी. आरोपी परमजीत सिंह रायसिख जो लिवारी का रहने वाला है का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की का परमजीत सिंह के दोस्त दीपक यादव से भी अफेयर हो गया. 


खत में क्या कहा था
यह बात परमजीत सिंह को नागवार गुजरी. उसने प्रेमिका को एक खत लिखा और कहा कि अगर दीपक से बात करेगी तो वह उसे जान से मार देगा. पत्र में उसने लिखा कि मैं इतना बुरा इंसान बन जाऊंगा कि तुम मुझसे नफरत करने लगोगी. मैं हाथ पैर नहीं तोड़ता जिंदा जला देता हूं.


हत्या कर जला दिया
परमजीत ने वही किया और अपने दोस्त दीपक को घर बुलाया और उसके सिर पर डंडे से वार कर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद उसके शव को बोरे में भरकर पहाड़ी की तरफ ले जाकर उसपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. इसके बाद उसने शव के अवशेषों को जंगल में इधर उधर फेंक दिया.


Rajasthan: रणथंबोर के तर्ज पर सरिस्का वन अभ्यारण में स्वैच्छिक विस्थापन के लिए प्रोत्साहित करेगी सरकार


दोनों दोस्त थे
मृतक दीपक यादव कठूमर के नांगल रूपा का रहने वाला है जो यहां अलवर में लिवारी गांव में अपने फूफा के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था. परमजीत और दीपक दोनों दोस्त थे. जब परमजीत को पता चला कि दीपक का उसकी प्रेमिका से चक्कर है तो उसने 12 अप्रैल को दीपक को घर बुलाकर उसकी हत्या कर दी.


जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी तेजस्विनी गौतम, सीओ अमित कुमार, सदर थाना एसएचओ राजेश शर्मा सहित डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीमों ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. वहां से शव के कुछ अवशेष ही बरामद हो पाए. पुलिस अभी इस मामले की जांच में जुटी हुई है.


कैसे पता चला
दीपक 12 अप्रैल को घर से लापता हो गया था. 13 अप्रैल को परिजनों ने इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सदर थाने में दर्ज कराई लेकिन पुलिस इस मामले में कोई सुराग नहीं लगा पाई. आखिर 22 दिन बाद पुलिस को उसकी हत्या किए जाने का पता चला. पुलिस ने मृतक की कॉल डिटेल के आधार पर दीपक के दोस्त परमजीत और युवती से पूछताछ की तो युवती के पास परमजीत का लिखा पत्र मिला जिसमे दीपक का जिक्र था. 


रिमांड पर लिया गया
उसी आधार पर परमजीत से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने 12 अप्रैल को दीपक की हत्या करने की बात स्वीकार कर लिया. पुलिस ने परमजीत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने के बाद गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया. उसे पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है .


Udaipur News: एयरपोर्ट पर एक भी फ्लाइट नहीं हुई लैंड, सैकड़ों यात्री हुए परेशान, जानें पूरा मामला