राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) में एनईबी थाना पुलिस ने आईपीएल में सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियो को दिल्ली, गुरुग्राम और अलवर से किया गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से लाखों का कैश और दस करोड़ के सट्टे का हिसाब किताब भी पकड़ा गया है. अलवर जिला पुलिस को शहर में सट्टे के अवैध कारोबार की मिल रही शिकायतों के बाद इस क्षेत्र के संदिग्ध लोगों पर पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही थी. 


शिकायत करने वाले ने क्या कहा
इस मामले में एनईबी थाना पुलिस को एक परिवादी ने शिकायत दी जिसमें कहा कि किसी ने मुझे एक मोबाइल नम्बर दिया और कहा कि यह हितेश नामक युवक है जो आईपीएल में सट्टा लगाता है. हितेश से बात करने पर उसने अलवर में ही किसी के पास दस हजार रुपये जमा कराने को कहा जिसपर परिवादी ने हितेश के कहने पर दस हजार रुपये उसके द्वारा बताई जगह पर जमा करा दिए. 




पैसे लेने के बाद नंबर बंद
इसके बाद हितेश ने दो मोबाइल नम्बर दिए और कहा कि शाम को सात और आठ बजे के बीच यह नम्बर शुरू हो जाएंगे फिर अपना सट्टा लगा लेना लेकिन शाम को दोनों नम्बर बन्द मिले तो परिवादी ने हितेश के खिलाफ धोखधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए वे दोनों मोबाइल नम्बर और हितेश के नम्बर दिए. परिवादी की मिली शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तकनीकी सहायकों और साइबर टीम की मदद से नम्बरों को खंगाला गया तो उसमें एक नम्बर दिल्ली का भी मिला. साथ ही कुछ सटोरियों की जानकारी अलवर पुलिस को मिली. 


Petrol-Diesel Price Today: क्या आज फिर बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम? जानिए दिल्ली सहित तमाम राज्यों में क्या है Fuel के लेटेस्ट रेट


कहां से गिरफ्तार हुए
एसपी तेजस्विनी गौतम ने एएसपी सरिता सिंह, सीओ आदित्य पूनिया और एसएचओ राजेश वर्मा के नेतृत्व में दो टीमों का गठन कर एक टीम को दिल्ली और एक टीम को अलवर में लगाया. दिल्ली पहुंची टीम ने मोबाइल नम्बर को ट्रेस करते हुए द्वारका स्थित एक फ्लैट पर दबिश दी जहां से आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से तीन लाख दस हजार रुपये नकद , 30 मोबाइल फोन, चार एलईडी, तीन लैपटॉप सहित तीन लग्जरी गाड़िया भी जब्त की गईं.




पकड़े गए आरोपी
पकड़े गए आरोपियो में देवेश भारद्वाज पुत्र रामचरण भारद्वाज निवासी केशव नगर अलवर, चक्षु गर्ग पुत्र प्रदीप कुमार गर्ग निवासी रामनगर 200 फुट रोड अलवर, विक्रांत खंडेलवाल पुत्र जितेंद्र मोहन गुप्ता निवासी हकीम जी की गली अलवर, रोहित यादव पुत्र संजीव यादव निवासी हाल किरायेदार फ्लैट नम्बर 76 अमराही गांव, सेक्टर 19 ,द्वारका नई दिल्ली, हितेश अग्रवाल पुत्र अशोक अग्रवाल निवासी 2/56 एनईबी हाउसिंग बोर्ड एनईबी अलवर हैं.


Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, आंधी में उखड़े पेड़, ऑरेंज अलर्ट जारी