Rajasthan REET 2022: एडमिट कार्ड पर छपा था गलत सेंटर, अलवर में कई अभ्यर्थी नहीं दे पाए परीक्षा, जमकर किया हंगामा
REET 2022: एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का गलत एड्रेस होने से करीब आधा दर्जन अभ्यर्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए. इससे खफा कई छात्र-छत्राओं और उनके परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया.
REET Exam 2022: राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) में आज रीट की पहली पारी की परीक्षा में परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड में छपे सेंटर का गलत एड्रेस होने की वजह से कई परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित रह गए. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया और इस दौरान काफी देर तक हंगामा चलता रहा. मौके पर पुलिस-प्रशासन भी पहुंचा. अलवर शहर में सुबह रीट परीक्षा के चलते परीक्षार्थियों की काफी भीड़ देखी गयी. सभी सेंटर पर अभ्यर्थियों को 9 बजे तक प्रवेश दिया जाना था. आज पहली पारी की परीक्षा में एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का गलत एड्रेस होने से करीब आधा दर्जन अभ्यर्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए.
परीक्षार्थियों ने लगाया ये आरोप
परीक्षार्थियों और उनके परिजनों ने बताया, उनके प्रवेश पत्र पर एग्जामिनेशन सेंटर श्री अग्रवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय, उमरैण लिखा हुआ था. वे सुबह समय से उमरैण पहुंच गए जो शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर है. वे जब वहां पहुंचे तो उमरैण में इस नाम का विद्यालय ही नहीं मिला. ऐसे में अभ्यर्थी अलवर शहर के अग्रवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में सेंटर होने की जानकारी पर तेज गति से अपने वाहनों को दौड़ाते हुए अलवर पहुंचे लेकिन तब तक प्रवेश के लिए तय समय 9 बज चुके थे जिसकी वजह से उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया.
Jodhpur News: बच्चों में बुखार के फैल रही ये दुर्लभ बीमारी, हाथ-पैर और मुंह पर पड़ रहे छाले
सड़क पर बैठकर लगाया जाम
परीक्षार्थियों और उनके परिजनों ने आरोप लगाया कि इसमें उनकी गलती नहीं है. इसके बाद भी परीक्षा शुरू होने से पहले वे पहुंच गए लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं दिया जा रहा है जबकि वे सिर्फ 10 मिनट लेट हुए हैं. यहां सेंटर के गेट बंद कर दिए गए. किसी को भी 9 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया गया. इससे खफा कई छात्र-छत्राओं और उनके परिजनों ने सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया. इस दौरान काफी देर तक हंगामा होता रहा. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. पुलिस ने छात्रों को समझाया. इस दौरान परिजनों का कहना था कि सामने दूसरे सेंटर पर लेट आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है तो हमें क्यों नहीं जाने दे रहे हैं.
पर्यवेक्षक ने कुछ कहने से इनकार किया
परीक्षा पर्यवेक्षक से इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. वहीं परीक्षा देने आए परीक्षार्थी और उनके परिजनों ने कहा कि इसमें हमारे बच्चों की कोई गलती नहीं है इसके बाद भी उन्हें परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया गया.