Alwar News: राजस्थान (Rajasthan) में अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के उमरेण पंचायत समिति में बाइक चोरी करने के मामले में दो चोरों के साथ ग्रामीणों द्वारा मारपीट करने का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. दरअसल शनिवार दोपहर को दोनों संदिग्ध आरोपी बस स्टैंड के पास  घूम रहे थे. उमरैण कस्बे में माही ज्वेलर्स दुकान के सामने एक बाइक खड़ी  थी. दोनों चोर वहां पहुंचे और बाइक का लॉक तोड़कर ले जाने की कोशिश करने लगे. इतने में दुकानदार की चोरों पर नजर पड़ी और उनको वहीं दबोच लिया गया.


लोगों ने जमकर पीटा
इसके बाद वहां मौजूद आसपास के ग्रामीण भी पहुंच गए और चोरों को जमकर पीटा. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि ग्रामीणों द्वारा दो चोरों को पकड़ा गया है और सभी लोग डंडों और लात घूंसों से उनको पीट रहे हैं. लोगों की सूचना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद दोनों आरोपियो को लोगों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया.


Delhi News: दिल्ली में ऑटो-कैब ड्राइवर का चक्का जाम, बढ़ती तेल की कीमतों को लेकर 2 दिन तक रहेगी हड़ताल


पुलिस कर रही पूछताछ
सदर थाना अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया, बाइक चोरी करने के आरोप में मनीष खां पुत्र समसू, निवासी पृथ्वीपुरा थाना मालाखेड़ा और श्यामलाल पुत्र राम प्रसाद यादव निवासी पृथ्वीपुरा नावली को गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ किसी ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है. पुलिस इनसे बाइक चोरी और अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ करेगी.


REET 2022: राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इन आसान स्टेप्स से ऐसे करें अप्लाई