Alwar News: राजस्थान में अलवर के रामगढ़ में दो पक्षों में हुए हुए खूनी संघर्ष में दो महिलाओं सहित कुल सात लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान अवैध हथियार के साथ एक युवक का वीडियो भी वायरल हुआ. पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया है कि व्हाट्सएप पर छींटाकशी के चलते यह विवाद हुआ .


क्या था मामला
मामला रामगढ़ के पीपली गांव का है. यह गांव साइबर क्राइम के नाम से भी बदनाम है. यहां पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर युवाओं को अपराध छोड़कर सही रास्ते पर चलने के लिए समझाया था. उसी दौरान गांव के दो पक्ष आमने सामने हो गए थे और एक दूसरे के खिलाफ पुलिस की मुखबिरी करने के आरोप लगाए थे. 


उसी विवाद ने कल बड़ा रूप ले लिया. दोनों पक्षों द्वारा पहले तो व्हाट्सअप पर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर चला फिर एक दूसरे को धमकियां देते आमने सामने आ गए. इसमें हथियारों सहित जमकर लाठियां चलीं. इस संघर्ष में दो महिलाओं सहित सात लोग घायल हो गए.


Rajasthan Job Alert: राजस्थान में निकले Junior Instructor के पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस तारीख के पहले भर दें फॉर्म
 
कोतवाल ने क्या बताया
रामगढ़ कोतवाल रामनिवास ने बताया पिपरौली निवासी बंसी खान और महोम्मद इस्लाम खान के बीच व्हाट्सएप ग्रुप पर आपस में विवाद हुआ था जिसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए. इस मारपीट में दो महिलाएं महमूदी और अकबरी सहित आसीन खान, फरियाद , वसीम, साबिर और अकबर घायल हो गए. इन लोगों को सीएचसी रामगढ़ में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में बंशी खा, महोम्मद इस्लाम, अंसार, मोईन खान, अबरार, परवेज, वसीम, फरमान और आसीन खा सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.


एक के हाथ में देशी कट्टा
इस दौरान एक पक्ष के अरशद उर्फ लाला नामक युवक के हाथ में अवैध देशी कट्टा भी देखा गया जिसका दूसरे पक्ष ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इसपर पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच कर सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा.


Rajasthan: वसुंधरा राजे का अशोक गहलोत सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- साजिश के तहत हिन्दू त्योहारों पर लग रहे प्रतिबंध