मेवात क्षेत्र से जुड़े राजस्थान (Rajasthan) में अलवर (Alwar) के रामगढ़ को हिन्दू मुस्लिम नजरिये से संवेदनशील माना जाता है. इस क्षेत्र में अक्सर लव जिहाद से लेकर गोतस्करी और हिन्दू मुस्लिम विवाद अक्सर सामने आते रहे हैं लेकिन आज इस क्षेत्र में ईद पर्व सिर्फ शांति पूर्वक मनाया गया बल्कि दलित समाज द्वारा इस मौके पर मीठे शर्बत की प्याउ लगाई और मुस्लिम लोगों को ईद की मुबारकबाद दी गई. आज सुबह ईद की नमाज अदा करने के लिए आए मुस्लिम समाज के लोगों को दलित समाज के लोगों ने मीठे पानी की प्याऊ लगाकर देश में भाईचारे का संदेश दिया.


रामगढ़ कस्बे में संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण ईदगाह पर प्रशासन और पुलिस के जवान तैनात नजर आए. सुबह 8 बजे से ही रामगढ़ कस्बे के ईदगाह पर प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मुस्तैदी दिखा रहे थे क्योंकि रामगढ़ क्षेत्र एक संवेदनशील क्षेत्र है. यहां भारी संख्या में पुलिस मौजूद रही. एडिशनल एसपी सरिता सिंह, डीएसपी कमल प्रसाद मीणा और एसडीएम कैलाश चंद शर्मा ईदगाह पर शांति व्यवस्था बनाने के लिए पैनी नजर बनाए हुए थे.




Jodhpur Violence: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर हिंसा को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की


शर्बत पिलाया
ईद की नमाज अदा करने के लिए मेवात बोर्ड के चेयरमैन जुबेर खान भी ईदगाह पर पहुंचे. शांतिप्रिय तरीके से ईद की नमाज अदा की गई. दलित समाज के लोगों ने  नमाज अदा करने के लिए आए लोगों को शरबत का ठंडा पानी पिलाकर ईद की शुभकामनाएं दीं. लोगों ने दलित समाज द्वारा की गई इस पहल की सराहना की. साथ ही कस्बे के व्यापारियों ने मुस्लिम समाज के लोगों के गले मिलकर ईद के त्यौहार की शुभकामनाएं दीं.


विशेष निगरानी थी
थाने पर शांति समिति की बैठक में एडिशनल एसपी सरिता सिंह ने पहले ही कहा था कि अगर कोई भी व्यक्ति ईद के त्यौहार पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, इसीलिए ईद के त्यौहार पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. पुलिस प्रशासन द्वारा असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही थी, लेकिन ईद की नमाज शांतिप्रिय तरीके से अदा की गई. ईद के त्यौहार पर व्यापारियों ने मुस्लिम समाज के लोगों के गले मिलकर यह साबित कर दिया कि रामगढ़ क्षेत्र एक भाईचारा रखने वाला क्षेत्र है लेकिन केवल कुछ असामाजिक तत्वों ने क्षेत्र को बदनाम किया है.




पू्र्व सरपंच ने क्या कहा
अलावड़ा के पूर्व सरपंच कमल चंद जाटव ने बताया, ईद के त्यौहार पर आज दलित समाज के लोगों ने मीठे पानी की प्याऊ लगाकर मुस्लिम समाज के लोगों को पानी पिलाया. दलित समाज द्वारा की गई यह पहल बहुत अच्छी लगी. मुस्लिम और हिंदू समाज के लोगों ने गले मिलकर एकदूसरे को ईद की बधाई और शुभकामनाएं दीं. उम्मीद करते हैं कि यह भाईचारा इसी प्रकार कायम रहे.


Jaipur: राजस्थान में हत्या के मामले में कोर्ट ने पुलिस से मांगा सबूत तो पुलिस बोली- वो तो बंदर ले गए, जानिए पूरा मामला