Rajasthan Rape Case: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) की सरकार में चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को अलवर (Alwar) के निजी अस्पताल में नर्सिंगकर्मी की ओर से एक महिला को बेहोशी का इंजेक्शन देकर उससे रेप करने के मामले की जानकारी मिली. इसके बाद उन्होंने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन करने के निर्देश दिए. राजस्थान नर्सिंग काउंसिल ने चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से कमेटी का गठन कर बुधवार को ही मामले की जांच पड़ताल की और मामले में अपनी रिपोर्ट सौंप दी.


हरीश हॉस्पिटल को कारण बताओं नोटिस जारी
अब राजस्थान नर्सिंग काउंसिल जयपुर ने हरीश हॉस्पिटल को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया. कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी चिराग यादव हरीश हॉस्पिटल में नर्सिंग हेल्पर के रूप में कार्य कर रहा था. जांच के दौरान पता चला कि वह अलवर के स्कूल ऑफ नर्सिंग हरीश हॉस्पिटल में जीएएनएम सत्र 2018-19 का छात्र है. वो बिना सूचना की लगातार अनुपस्थित चल रहा था. चिराग यादव नर्सिंग काउंसिल द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है.


आरोपी चिराग यादव हॉस्पिटल से निष्कासित
जांच में इस तरह के तथ्य सामने आने के बाद नर्सिंग काउंसिल ने हरीश अस्पताल को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है. हरीश अस्पताल से पूछा गया है कि कि बिना पंजीयन के और अयोग्य होते हुए अस्पताल में चिराग यादव का नियोजन किस आधार पर किया गया. साथ ही नर्सिंग काउंसिल के निर्देशों पर चिराग यादव को स्कूल आफ नर्सिंग हरीश हॉस्पिटल से भी निष्कासित कर दिया गया. 


वहीं अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा और स्वास्थ्य सुभ्रा सिंह के निर्देश पर राजस्थान नर्सिंग काउंसिल ने प्रदेश के सभी निजी चिकित्सा संस्थानों को पत्र जारी कर संस्थान में कार्यरत समस्त नर्सिंग स्टाफ की पात्रता नर्सिंग काउंसिल में पंजीयन सहित अन्य सूचनाएं मांगी हैं. उन्होंने अस्पताल में कार्यरत कर्मीयों की योग्यता को लेकर और अन्य अनियमितताएं क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट /रूल्स के तहत उनका पंजीकरण निरस्त करने के भी निर्देश दिए हैं. 


ये भी पढ़ें- Rajasthan: बाड़मेर में देवर ने दोस्तों के साथ मिलकर किया भाभी और उसके हिस्ट्रीशीटर प्रेमी पर हमला, अधमरा कर छोड़ा