Rajasthan News: राजस्थान के अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व से वन्यजीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. जुलाई महीने की शुरुआत टाइग्रेस ST-19 के साथ दो शावक नज़र आये है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टाइग्रेस ST-19 का दो शावकों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर साझा कर खुशी जताई हैं. लिखा है कि अलवर के सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान में अब टाइगर की संख्या बढ़कर 30 हो गई है.
सरिस्का टाइगर रिजर्व में आज रविवार को सफारी के दौरान टाइग्रेस ST-19 अपने दो शावकों के साथ नजर आई. जिसके बाद सरिस्का प्रशासन ने टाइग्रेस व शावकों की मॉनिटरिंग को बढ़ा दिया है. अधिकारियों के अनुसार सरिस्क के अंदर से गांव का विस्थापन होने से वन्यजीवों को लाभ मिल रहा है. इसी कारण बागी ST-19 को दो शावक हुए है. ST-19 शावकों के साथ सुरक्षित जगह निर्धारित कर चुकी है.
बाघों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है
सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुशी जताते हुए लिखा हैं कि-वन में नव जीवन सरिस्का टाइगर रिज़र्व से 2 शावकों के जन्म का सुखद समाचार मिला. अब सरिस्का टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है. पर्यावरण हेतु महत्वपूर्ण बाघों के संरक्षण हेतु सरकार प्रतिबद्ध है.सरिस्का टाइगर रिजर्व मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र निर्देशक आर एन मीणा ने बताया कि सरिस्का के टाइगर रिजर्व क्षेत्र में अब कुल 30 टाइगर हो गए हैं.
रणथंबोर से एक टाइगर लाया गया था
यह वन प्रेमियों के लिए बेहद खुश खबर है. टूरिस्ट को टाइगर की साइटिंग भी अधिक होने लगेगी. कई महीने पहले रणथंबोर से एक टाइगर लाया गया था. DFO देवेंद्र प्रताप जगावत ने बताया कि सरिस्का में टाइगर की संख्या 30 हो गई है. सरिस्का टाइगर रिजर्व में दो नन्हे मुन्ने शावक अपनी मां टाइग्रेस ST-19 के साथ देखा गया हैं. टाइग्रेस ST-19 की निगरानी बढ़ा दी गई है.