SDRF Rescue Operation in Rajasthan: अलवर जिले में एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन सफल हो गया है. एसडीआरएफ की टीम ने 100 फीट गहरे बोरवेल से मासूम को सुरक्षित निकाल लिया. मंगलवार की सुबह बोरवेल में 5 साल का गोलू गिर गया था. हादसा लक्ष्मणगढ़ के कनवाड़ा गांव में हुआ. गोलू दोस्त के साथ खेत में नहाने गया था. मौके पर बोरवेल की खुदाई चल रही थी. नहाते समय अचानक पांव फिसलने से बच्चा बोरवेल में गिर गया.


गोलू के साथ आए बच्चे ने हादसे की सूचना परिजनों को दी. बोरवेल में गिरने की खबर आग की तरफ फैल गयी. मौके पर पहुंचने ग्रामीणों ने बच्चे के गिरने की सूचना प्रशासन को दी. सूचना पाकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. बच्चे का रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने बोरवेल में गिरे बच्चे को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.




100 फीट गहरे बोरवेल से मासूम को निकाला


बताया गया कि बच्चा 30 फीट की गहराई में जाकर फंसा हुआ है. एसडीआरएफ की टीम ने जेसीबी की मदद से खुदाई शुरू की. बोरवेल के बगल से कुएं को खोदा गया. लगभग 3 घंटे की मशक्कत के बाद बोरवेल से बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन सफल होने पर एसडीआरएफ की टीम को लोगों ने बधाई दी. बेटे को सकुशल पाकर गोलू के परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है.




तीन घंटे तक चला SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन


लक्ष्मणगढ़ उपखण्ड अधिकारी मोहकम सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी की कलवाड़ी मोड़ पर बोरवेल में 5 वर्षीय लड़का गिर गया है. सूचना पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया. 3 घंटे की मशक्क्त के बाद बच्चा बोरवेल से सुरक्षित बाहर आने में सफल रहा. रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने पर बच्चे को चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया है. 


राजस्थान में आग उगलती गर्मी! चुरू में पारा 50 के पार, जानें- पांच प्रमुख जिलों का हाल