Alwar Temple Demolition: सतीश दुहारिया को हाईकोर्ट ने दिया अंतरिम स्टे, फिर संभाली नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी
Alwar News: नगर पालिका अध्यक्ष सतीश दुहारिया (Satish Duharia) को हाईकोर्ट ने अंतरिम स्टे दे दिया है. सतीश दुहारिया हाईकोर्ट का आदेश लेकर नगर पालिका पहुंचे और अपनी कुर्सी सम्भाली.
Rajasthan High Court Granted Interim Stay to Satish Duharia: राजगढ़ में मास्टर प्लान की आड़ में मंदिरों और दुकानों में की गई तोड़फोड़ की कार्रवाई के बाद सरकार ने एसडीएम, ईओ सहित नगर पालिका अध्यक्ष को भी निलंबित कर दिया था. अब नगर पालिका अध्यक्ष सतीश दुहारिया (Satish Duharia) को हाईकोर्ट (High Court) ने अंतरिम स्टे दे दिया है. जबकि, सरकार ने कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में राजेंद्र चेयरवाल को नियुक्त किया हुआ है. वहीं, देर शाम सतीश दुहारिया हाईकोर्ट का आदेश लेकर नगर पालिका पहुंचे और वापिस अपनी कुर्सी संभाली. अलवर (Alwar) के राजगढ़ (Rajgarh) में पिछले माह नगर पालिका प्रशासन ने मास्टर प्लान (Master Plan) की आड़ में की गई कार्रवाई में 85 दुकानों और मकानों सहित 3 मंदिरों को भी तोड़ दिया था. ये मामला पूरे देश मे सुर्खियों में रहा था.
सतीश दुहारिया ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
राजगढ़ नगर पालिका में चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद पर बीजेपी के पार्षद सतीश दुहारिया चुने गए थे. 17 अप्रैल 2022 को नगर पालिका प्रशासन ने मास्टर प्लान की आड़ में गोल सर्किल से महिला चिकित्सालय तक सड़क चौड़ा करने के लिए करीब 85 मकानों, दुकानों सहित 3 मंदिरों को भी ध्वस्त कर दिया था. इस मामले में स्वायत शासन विभाग जयपुर के निदेशक एवं संयुक्त सचिव द्वारा की गई प्रारंभिक जांच के बाद नगर पालिका चेयरमैन सतीश दुहारिया को धारा 39(1) राजस्थान नगर पालिका अधिनियम के अंतर्गत दोषी मानते निलंबित कर दिया था. इस आदेश के खिलाफ सतीश दुहारिया ने एसबी सिविल रिट पिटीशन राजस्थान हाईकोर्ट में लगाई, जिसमें हाईकोर्ट ने राजस्थान सरकार की तरफ से गत 25 अप्रैल 2022 के प्रभाव पर रोक लगाते हुए अंतरिम आदेश पारित किए.
बीजेपी पार्षदों ने किया स्वागत
फिलहाल, नगर पालिका राजगढ़ में सतीश दुहारिया के निलंबन के बाद सरकार ने 29 अप्रैल को पार्षद राजेन्द्र चेयरवाल को कार्यवाहक चेयरमैन नियुक्त किया है. वहीं, शाम को सतीश दुहारिया हाईकोर्ट का आदेश लेकर नगर पालिका पहुंचे और वापिस अपनी कुर्सी सम्भाली. इस दौरान बीजेपी पार्षदों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: