अलवर: राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड़ क्षेत्र के दिल्ली जयपुर राजमार्ग संख्या 48 पर सोतानाला के समीप तरबूज से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर हाईवे के बीचो- बीच पलट गई. पिकअप पलटने से पिकअप चालक केबिन में फस गया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने चालक को बाहर निकालने की बजाय इंसानियत ही भूला दी. लोग पलटी हुई पिकअप वैन से तरबूज और खरबूज लूटते नजर आे.
चालक की मदद करने की बजाय तरबूज लूटने में लगे रहे लोग
पिकअप चालक को काफी देर बाद बाहर निकला गया. इस दौरान काफी लोग मदद करने के बजाय तरबूज लूटने में लगे रहे. वहीं पिकअप पलटने से हाईवे पर लंबा जाम लग गया. इधर घटना की सूचना पर पनियाला पुलिस मोके पर पहुंची तब तक लोग तरबूज को लूट ले गये. वहीं घायल पिकअप चालक और उसके साथी राहगीरों से मदद की गुहार लगाते रहे लेकिन किसी का भी दिल नही पसीजा. लोगो में खरबूज और तरबूज बैग में भर कर ले जाने की होड़ सी नजर आई.
कुछ लोगों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
इस दौरान वाहन चालक भी पीछे नही रहे. कई ट्रक रोकर कर ट्रक में तरबूज और खरबूज भर कर ले जाते दिखे. उस पूरी घटना के बाद लगा की इंसान से ज्यादा फ्री का सामान लोगों के लिए जरूरी है. हालांकि कुछ ऐसे लोग भी नजर आए जिन्होंने आगे बढ़कर पिकअप चालक की मदद की और घायलो को असपताल पहुंचाया. इतना ही नहीं इन लोगों ने पिकअप को हटवाने में पुलिस की भी मदद की. पलटी हुई पिकअप वैन को हटाने के बाद ही हाईवे को सुचारू करवाया जा सका. बता दें कि चालक पिकअप तरबूज और खरबूजा भरकर दिल्ली जा रही थी उसी दौरान ये घटना हो गई.
ये भी पढ़ें