(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Alwar News: अलवर में राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, पटरी पार कर रहे तीन परीक्षार्थियों की कटकर मौत
Alwar: अलवर के राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हुआ है. कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा के लिए आए तीन युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है. कल सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.
Alwar Accident News: अलवर जिले के राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा सामने आया है. जहां पटरी पार कर रहे तीन युवकों की डबल डेकर ट्रेन से कटकर मौत हो गई है. तीनों युवक कल होने वाली कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा देने जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचे थे. इसी दौरान वहां यह हादसा हो गया. मौके पर जीआरपी और राजगढ़ थाना पुलिस पहुंची है. प्रशासन द्वारा शवों की शिनाख्ती के प्रयास किये गए.
कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा के लिए आये थे युवक
प्रदेश में 13 मई को कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा है उस परीक्षा के लिए इनको जयपुर जाना था. उसके लिए तीनों युवक पटरी पार कर रहे थे, तभी अचानक तेज गति से आ रही डबल डेकर ट्रेन का इन्हें आभास नहीं हुआ. तीनों युवक ट्रेन की चपेट में आ गए और उसकी मौत हो गई.
Churu News: कल चुरु में बीजेपी की जन हुंकार रैली, कलेक्टर-एसपी के घर के आगे लगाए टेंट
सभी शवों का कल होगा पोस्टमार्टम
मृतकों की पहचान हो चुकी है. ये राजगढ़ के आसपास के बताए जा रहे हैं. जिनमें बबलेश पुत्र शिंभूदयाल निवासी घेवर, विक्रम पुत्र कैलाश मीना प्रधानों का ग्वाडा देवती और लालजी पुत्र मदन मीना प्रधानों का ग्वाडा देवती का निवासी है. तीनों के शवों को मोर्चरी पहुंचाया गया है. जहां कल सुबह पोस्टमार्टम होगा.
कब होगी परीक्षा?
राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) में कॉन्सटेबल के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 13 मई से 16 मई 2022 के बीच किया जाएगा. आपको बता दें कि बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था.