Amarnath Yatra 2022: 43 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा की आज से औपचारिक शुरुआत हो गई है. यात्रियों का पहला जत्था पहलगाम से रवाना हुआ. सुरक्षा समेत यात्रियों के लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं. दो साल बाद फिर से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा में जल जीवन मिशन का भी योगदान होने जा रहा है.
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर बताया, "अब जल जीवन मिशन बाबा अमरनाथ के दर्शन करने जा रहे यात्रियों को संगम टॉप की 12,200 फीट ऊंचाई पर नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल की नियमित सेवा प्रदान करेगा."
2019 में पीएम मोदी ने किया था जल जीवन मिशन का एलान
15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से घोषणा की थी. उस समय देश में 3.23 करोड़ ग्रामीण घरों में नल से जल आता था. पिछले 3 वर्षों के दौरान नल कनेक्शन की संख्या 3 गुना बढ़कर 9.74 करोड़ हो गई है. देश के कई राज्यों में तेजी से जल जीवन मिशन का काम जारी है. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में भी तेजी से नल के जरिए जल मुहैया कराया जा रहा है.
Jodhpur News: उम्मेद सागर बांध की 742.14 बीघा जमीन पीएचईडी को मिली, जल्द होगा अतिक्रमण हटाने का काम
जम्मू कश्मीर के 58 फीसद ग्रामीण घरों में नल से जल की सुविधा
जम्मू कश्मीर के 10,61.473 (57.84 फीसद) ग्रामीण घरों में नल से जल मिल रहा है, जबकि अगस्त 2019 में संख्या 5,75,466 (31.36 फीसद) थी. गांदरबल और श्रीनगर जिलों में 100 फीसद ग्रामीण घरों तक नल का कनेक्शन पहुंच चुका है. रियासी, पुंछ और पुलवामा में 70 फीसद से अधिक घरों में नल जल की सुविधा मिलने लगी है. शेखावत ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से संभव हुआ. हम यात्रा पथ की सुविधाओं में योगदान जोड़कर हर्षित और उत्साहित हैं. उन्होंने अमरनाथ यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कामना कि बाबा बर्फानी सब पर कृपा बरसाएं.
Jodhpur News: जोधपुर रेल मंडल ने बढ़ाए कोच, यात्रियों की बढ़ी संख्या को देखकर लिया गया फैसला