Amer Fort Jaipur: राजस्थान राजाओं-महाराजाओं का देश रहा है. राजाओं के किस्से कहानियों से किताबें पटी हुई हैं. उनके बहादुरी के किस्से और ठाठबाठ की बातें आज भी होती हैं. लेकिन इसके साथ ही राजस्थान अपने ऐतिहासिक किलों और धरोहरों के लिए भी मशहूर है. सही वजह है कि राजस्थान में हर साल लोखों विदेशी सौलानी घुमने के लिए आते हैं. 
 
राजस्थान की राजधानी जयपुर में आमेर का किला दुनियाभर में मशहूर है. इसे 16वीं सदी में बनाया गया था. ये किला राजस्थानी स्थापत्यकला और संस्कृति का नमूना है. ऊंची पहाड़ी पर बना आमेर का किला दूर से ही बेहद विशाल और खूबसूरत दिखाई देता है. अगर आप इतिहास प्रेमी हैं, तो आपको इस किले से जुड़ी कई बातों के बारे में जानना चाहिए. हम यहां आपको आमेर के किले के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं. 


किले को पूरा करने में लगे थे 100 साल 
आमेर किले के निर्माण की शुरुआत 16वीं शताब्दी के अंत में राजा मान सिंह ने की थी. हालांकि, जो निर्माण अभी है उसे पूरा सवाई जय सिंह द्वितीय और राजा जय सिंह प्रथम द्वारा पूरा किया गया था. राजा मान सिंह से लेकर सवाई जय सिंह द्वितीय और राजा जय सिंह प्रथम तक के शासन काल में इसे पूरा होने में 100 साल का समय लग गया था. 


Indian Railway: शख्स ने दो रुपए के रिफंड की लड़ी लड़ाई, अब रेलवे को लौटाने पड़े 2.43 करोड़


आमेर किले में शिला देवी मंदिर
मंदिर के पीछे की कहानी दिलचस्प है. ऐसा कहा जाता है कि देवी काली ने राजा मान सिंह के सपने में दर्शन दिए और उन्हें जेसोर (बांग्लादेश के पास) के तट पर अपनी मूर्ति तलाशने के लिए कहा था. राजा ने वैसा ही किया, जैसा उन्हें सपने में कहा गया था, लेकिन वहां मां की मूर्ति मिलने के बजाय, वह एक बड़े पत्थर के साथ आमेर लौट आए. शिला देवी की प्रतिमा को खोजने के लिए राजा के सेवकों ने पत्थर को साफ कर दिया. जिससे शिला देवी के मंदिर का निर्माण हुआ. 


आमेर किले में शीश महल
किले के अंदर के आकर्षक दृश्यों में से एक शीश महल या मिरर पैलेस की दीवारों को कॉनकेव शीशों से उकेरा गया है. इन्हें इस तरह लगाया है कि अगर यहां एक लाइट भी जलती है, तो पूरा महल जगमगा उठता है. शीश महल बॉलीवुड निर्देशकों की पसंदीदा जगह रही है.


आमेर किले के पास जयगढ़ किला
जयगढ़ किला आमेर किले में रहने वाले राजा की सेना के लिए बनाया गया एक किला था. आमेर के किले से 2 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाई गई थी, ये सुरंग जयगढ़ किले से जुड़ती है. इस सुरंग को युद्ध जैसी स्थिति के लिए बनाया गया था, जिससे राजा को यहां से सुरक्षित तरीके से निकाला जा सके. इस तरह की योजना को देखकर यही पता चलता है कि युद्ध को लेकर राजा सजग रहा करते थे.


Sidhu Moose Wala की हत्या के बाद जोधपुर में शूटिंग कर रहे मीका सिंह की सुरक्षा बढ़ाई गई, ड्रोन से रखी जा रही निगरानी