Rajasthan Congress Crisis:सूत्रों का दावा- अगर पायलट नई पार्टी बनाएं तो साथ नहीं जाएंगे कुछ विधायक, योजानओं से स्थिति बदलने की कही बात
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को पत्रकारों से राजस्थान के सवाल पर कहा कि राजस्थान में सब ठीक हो रहा है. बहुत जल्द ठीक हो जायेगा.
Rajasthan Congress News: कांग्रेस हाईकमान द्वारा राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सुलह हो गई है. संगठन के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में एकजुट होकर बीजेपी का मुकाबला करेगी और जीत हासिल होगी. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मौजूद थे. दोनों के चेहरे पर मुस्कुराहट थी.
इस बीच सूत्रों का दावा है कि सचिन पायलट खेमे के भी खेमे के कुछ विधायक पार्टी छोड़ नई पार्टी बनाए जाने की स्थिति में पायलट के साथ नहीं जाना चाहते क्योंकि उनको लगता है कि वो गहलोत के नए ज़िले बनाने, महंगाई राहत कैंप और अन्य नीतियों की वजह से राज्य में स्थिति बदली है, और इस बात का भी दबाव सचिन पायलट पर है.
खरगे बोले- सब ठीक हो रहा है...
उधर, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को पत्रकारों से राजस्थान के सवाल पर कहा कि राजस्थान में सब ठीक हो रहा है. बहुत जल्द ठीक हो जायेगा.
बता दें सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर राहुल गांधी, सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और महासचिव- संगठन केसी वेणुगोपाल के साथ बैठक हुई थी.
इस बैठक के बाद वेणुगोपाल ने मीडिया को जानकारी दी थी कि दोनों के बीच सुलह हो गई है और पार्टी एकजुट होकर आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला करने के लिए तैयार है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि दोनों के बीच सुलह को लेकर प्रस्ताव क्या है. उन्होंने प्रस्ताव के सवाल पर कहा कि दोनों नेताओं ने यह फैसला हाईकमान पर छोड़ दिया है.