Amin Khan: कांग्रेस से निष्कासित किए जाने पर अमीन खान बोले- 'मैं जीवन के आखिरी पड़ाव में....'
Amin Khan News: राजस्थान के पूर्व विधायक अमीन खान ने कांग्रेस की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने पर बहुत ही भावुक प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अहमद पटेल की कमी खल रही.
Amin Khan Latest News: पश्चिमी राजस्थान के रेगिस्तान धोरो की धरती इन दिनों आग उगल रही है. विधानसभा से लेकर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दौरान कई तरह के समीकरण बदले और कई नेताओं की नाराजगी की सामने देखने को मिली. शिव विधानसभा क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस विधायक अमीन खान (Amin Khan) ने कांग्रेस (Congress) द्वारा बर्खास्त करने को गलत बताया.
अमीन खान ने सवाल उठाए कि, ''मैंने तो केवल जुबानी कहा था कि ना ही निर्दलीय की सभा में गया और ना ही प्रचार प्रसार में गया. जिन लोगों ने पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ा जिला अध्यक्ष होकर जो विरोध में उतर गए उसको वापस ले लिया, फिर मेरा 6 साल का निष्कासन क्यों, तब तक तो में जिंदा भी नहीं रहूंगा.''
शिव विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक अमीन खान ने कहा कि, ''मैंने 1955 में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली थी. तब से लेकर आज तक कांग्रेस का सच्चा सिपाही बनकर काम कर रहा हूं. शुरुआती दौर में हमारे क्षेत्र में मुझे लंबा संघर्ष करना पड़ा. वहीं कांग्रेस पार्टी में होने के कारण कई बार मुझ पर कई बार जुल्म भी हुए. फिर भी मैं झुका नहीं रुका नहीं, उम्र के इस अंतिम पड़ाव पर कांग्रेस पार्टी के द्वारा मुझे बर्खास्त करना पार्टी का गैर जिम्मेदाराना काम है. मैं उम्र के अंतिम पड़ाव पर हूं. मुझे 6 साल के लिए बर्खास्त करना मेरी समझ से परे है. तब तक शायद में जिंदा ही नहीं रहूं.''
रविंद्र सिंह भाटी की नहीं की मदद- अमीन खान
अमीन खान ने कहा कि चुनाव में उन्होंने अपनी नाराजगी जताई. निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को समर्थन को लेकर ना तो बयान दिए ना उसका प्रचार प्रसार किया और ना ही किसी मंच पर साथ में रहा है. यह इतना बड़ा गुनाह कैसे हो गया कि पार्टी ने मुझे निष्कासित कर दिया. यदि यह इतना बड़ा गुनाह है तो जिन लोगों ने कांग्रेस को कमजोर करने का काम किया है. कांग्रेस को हराने का काम किया है. वे लोग एक महीने में बर्खास्त होकर बहाल कैसे हो गए.
'अहमद पटेल की खल रही कमी'
पूर्व कांग्रेस विधायक अमीन खान ने कहा कि ''मुझे टिकट मिला तो जिला अध्यक्ष को मेरा साथ होना चाहिए था. वह मेरे साथ नहीं रहा और निर्दलीय चुनाव लड़ा उसके साथ कौन-कौन थे. यह सब जानते हैं. मैं विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोध में जिसने जो किया, वह सार्वजनिक रूप से और पार्टी में कहा यह कैसे गलत हो गया. कांग्रेस में अहमद पटेल जैसे नेता की कमी खल रही है.''
ये भी पढ़ें- Kolihan Mine Lift Collapsed: राजस्थान की खदान में अभी भी फंसे हैं 6 लोग, 8 को निकाला, भेजी गईं ये चीजें