Rajasthan Election: '3-D है राजस्थान की सरकार', कांग्रेस के गढ़ में गरजे अमित शाह, बताया क्या है मतलब
Amit Shah Bharatpur Visit: पिछले विधानसभा चुनाव में भरतपुर संभाग की 19 सीटों में से मात्र एक पर बीजेपी को जीत मिली थी. अब आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की नजर पूर्वी राजस्थान पर है.
Rajasthan Assembly Election 2023: बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरने भरतपुर दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार (Rajasthan Congress Government) पर हमला बोला. उन्होंने राजस्थान की सरकार को '3D' बताते हुए कहा कि D से दंगा (Riot), महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार (ill-treatment with women) और दलित अत्याचार (Dalit atrocities) है.
बूथ विजय संकल्प कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने चुनावी शंखनाद किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए चुनावी तैयारियों में जुट जाने को कहा. बता दें कि भरतपुर संभाग में बीजेपी की बेहद दयनीय स्थिति है. पिछले विधानसभा चुनाव में भरतपुर संभाग से बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया था.
कांग्रेस के गढ़ में गरजे गृह मंत्री अमित शाह
कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने की जिम्मेदारी बीजेपी आलाकमान ने ले ली है. अमित शाह के कार्यक्रम में 4700 बूथ, 1600 शक्ति केंद्रों और मंडल समेत 25 हजार कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था. पिछले विधानसभा चुनाव में भरतपुर संभाग की 19 सीटों में से मात्र एक पर बीजेपी को जीत मिली थी. अब आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की नजर पूर्वी राजस्थान के भरतपुर संभाग पर है. भरतपुर दौरे पर आए गृह मंत्री ने कार्यकर्ताओं को एकजुटता का संदेश दिया.
बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
भरतपुर में बीजेपी के सामने जाट वोट बैंक को साधने की चुनौती है. सतीश पूनिया को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने पर जाट समुदाय बीजेपी से नाराज है. भरतपुर जाट बाहुल्य होने की वजह से बीजेपी का बूथ विजय संकल्प कार्यक्रम काफी अहम माना जा रहा है. बूथ विजय संकल्प कार्यक्रम में अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की.
उन्होंने पार्टी के यश और विस्तार में बूथ कार्यकर्ताओं की मेहनत को सलाम किया. अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने 10 साल में देश के चप्पे-चप्पे पर बीजेपी का निशान, बीजेपी का झंडा और बीजेपी की विचारधारा को पहुंचाने का काम किया.