Rajasthan Assembly Election 2023: कांग्रेस का गढ़ भेदने अमित शाह भरतपुर के दौरे पर पहुंच गए हैं. पिछले चुनाव में भरतपुर संभाग से बीजेपी (BJP) का सूपड़ा साफ हो गया था. पूर्वी राजस्थान के बीजेपी कार्यकार्ताओं को उत्साहित करने अमित शाह आए हैं. अमित शाह के कार्यक्रम में लगभग 4700 बूथ, 1600 शक्ति केंद्रों और मंडल समेत 25 हजार कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है.


बूथ विजय संकल्प कार्यक्रम संबोधित करते हुए अमित शाह ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले राहुल बाबा ने बड़ी यात्रा की है. देशभर में राहुल गांधी पैदल चले. कांग्रेस के गढ़ नॉर्थ ईस्ट में 3 चुनाव हुए, पार्टी का पूरा सफाया हो गया.


कांग्रेस के गढ़ में अमित शाह की चुनावी सभा


राजस्थान कांग्रेस में जारी घमासान पर अमित शाह ने कहा कि पायलट जी आप कुछ भी कर लो, आपका नंबर नहीं आएगा. हो सकता है गहलोत जी से ज्यादा जमीन पर आपका योगदान हो, लेकिन कांग्रेस के खजाने में गहलोत जी का योगदान ज्यादा है." उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 साल में देश के चप्पे-चप्पे पर बीजेपी का निशान, बीजेपी का झंडा और बीजेपी की विचारधारा को पहुंचाने का काम किया है. बीजेपी यश और विस्तार हमारे बूथ कार्यकर्ताओं की मेहनत और पराक्रम की बदौलत मिला है.


'दो तिहाई बहुमत से बनेगी BJP की सरकार'


मोदी की शान में अमित शाह ने कसीदे गढ़े. उन्होंने कहा कि मोदी ने बीजेपी के माध्यम से जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति की है. भारत को सुरक्षित बनाया है, गरीब कल्याण के सूत्र को चरितार्थ किया है. उसी का परिणाम है कि चुनाव कहीं भी हो विजय बीजेपी की होगी. उन्होंने राजस्थान में बीजेपी के दो तिहाई बहुतमत से सरकार बनाने का दावा किया. अमित शाह ने कहा कि 2024 में राज्य की 25 की 25 सीटें बीजेपी के खाते में जाने वाली हैं. वंशवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि राजस्थान की जनता आज त्राहि- त्राहि कर रही है. 


Bharatpur: गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में जाने के दौरान चलती गाड़ी में लगी भीषण आग, कार्यकर्ताओं ने कूदकर बचाई जान