Amit Shah in Rajasthan: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह राजस्थान के गंगापुर सिटी पहुंचे हैं, जहां उन्होंने किसान सहकारिता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह ने अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. राजस्थान के सबसे बड़े चुनावी मुद्दों में से एक 'लाल डायरी' पर भी अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोला है. 


अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'कोई भी अपने घर में लाल डायरी मत रखना. अगर डायरी का रंग लाल हो तो उसे घर में एकदम मत रखिए, नहीं तो अशोक गहलोत नाराज हो जाएंगे.' केंद्रीय गृहमंत्री ने आगे कहा, 'लाल डायरी में गहलोत सरकार के काले कारनामें लिखे हुए हैं. अशोक गहलोत में दम है तो इस्तीफा देकर चुनाव में दो-दो हाथ कर लें. सब पता चल जाएगा.'


'डर क्यों रहे हैं अशोक गहलोत?'
अमित शाह ने कहा, 'आजकल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लाल डायरी से बेहद डरे हुए हैं लेकिन वे डर क्यों रहे हैं? वो इसलिए डर रहे हैं क्योंकि लाल डायरी के अंदर करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार का ब्यौरा है.'


चंद्रयान-3 की सफलता पर भी बोले सीएम गहलोत
केंद्रीय गृहमंत्री ने आगे कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे अंतरिक्ष मिशन को नई गति और ऊर्जा दी. आज मैं नारे लगाने वालों से कहना चाहता हूं कि नारे लगाने की बजाय चंद्रयान को आगे बढ़ाया होता तो नारे लगाने की नौबत नहीं आती.'


दरअसल, अमित शाह ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि उनका कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता नारे लगाने लगे थे. इसपर अमित शाह बोले कि अशोक गहलोत ने कुछ लोगों को यहां भेजा है. कुछ देर के लिए नारे लगाएंगे फिर अपना कार्यक्रम पूरा कर वापस चले जाएंगे. गृहमंत्री ने जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि लोगों को नारे लगाने दीजिए, वे खुद ही थक कर वापस चले जाएंगे.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Elections: राजस्थान में AAP की हुंकार, 31 अगस्त को अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान का दौरा, कर सकते हैं कुछ बड़ा एलान