Amit Shah Jaisalmer Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शुक्रवार देर शाम विशेष विमान से राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर (Jaisalmer) पहुंचे. इसके बाद एयरपोर्ट से गृह मंत्री अमित शाह बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (Border Security Force) के डाबला साउथ सेक्टर पहुंचे. गृह मंत्री अमित शाह ने बीएसएफ ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट में रात्रि विश्राम किया. शनिवार सुबह हेलीकॉप्टर से अमित शाह तनोट राय माता मंदिर (Tanot Rai Mata Mandir) जाएंगे, जहां वे तनोट राय माता के दर्शन करेंगे. जानकारी के मुताबिक अमित शाह शनिवार सुबह 9 बजे के बाद हेलिकॉप्टर से तनोट माता मंदिर के लिए रवाना होंगे.


पूजा-अर्चना के बाद गृह मंत्री अमित शाह मंदिर परिसर में पर्यटन विकास केंद्र का भूमि पूजन करेंगे. इस दौरान मंदिर में अलग-अलग कार्यक्रnमों में हिस्सा लेंगे. सुबह 10:35 बजे हेलिकॉप्टर से एयरफोर्स स्टेशन जैसलमेर पहुंचेंगे. यहां से 11:10 बजे जोधपुर पहुंचेंगे. हालांकि, अभी कार्यक्रम के बदलाव होने की संभावनाएं हैं. दरअसल जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सरहद पर बने तनोट माता मंदिर के लिए नीति आयोग ने 17.67 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. अब सैलानियों के लिए इस इलाके में पर्यटन के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें- Agniveer Bharti 2022: राजस्थान के इन शहरों में 10 से 24 सितंबर तक होगी अग्निवीरों की भर्ती, जानें डिटेल


बॉर्डर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे हैं प्रयास


यहां सैलानियों के लिए बीएसएफ की ओर से डॉक्यूमेंट्री, हथियार प्रदर्शनी और फोटो गैलरी आदि लगाई जाएगी. पर्यटन विभाग प्रदेश में बॉर्डर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए काफी समय से प्रयास कर रहा है. इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटन मंत्रालय और सीमा सुरक्षा बल के साथ कई बैठक की गई. पर्यटन मंत्रालय ने राजस्थान पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तनोट कॉम्प्लेक्स को पर्यटक के रूप में विकसित करने के लिए राजस्थान पर्यटन विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.


ये भी पढ़ें- Jodhpur News: कोर्ट ने लड़की के जन्मदिन पर बाल विवाह को किया रद्द, 20 साल पहले हुई थी शादी