Rajasthan News: राजस्थान में इसी साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. राज्य में बढ़ती राजनीतिक सरगर्मियों के बीच बीजेपी के शीर्ष नेताओं का राज्य में दौरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच बीजेपी नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने एक समाचार एजेंसी से इंटरव्यू के दौरान राज्य में इसबार बीजेपी की सरकार बनाने का भरोसा जताया है. अमित शाह ने कहा कि, राजस्थान समेत चारों राज्य भारतीय जनता पार्टी के मजबूत राज्य हैं और वहां बीजेपी की सरकार (BJP Government) रिपीट होगी. उन्होंने कहा कि, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, कर्नाटक (Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Karnataka) इन सभी राज्यों में बीजेपी सरकार बनाएगी. 


लोकसभा चुनाव पर क्या बोले शाह
वहीं 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर अमित शाह ने कहा कि, 2024 में कोई स्पर्धा नहीं है, देश एकतरफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि देश की जनता को तय करना है, अभी तक तो लोकसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी का लेबल जनता ने किसी को नहीं दिया है. शाह ने यह भी कहा कि तमाम साजिशों के बावजूद पीएम मोदी और मजबूत और लोकप्रिय होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ 2002 से साजिश की जा रही है.






इन मुद्दों पर भी बोले अमित शाह
अमित शाह ने 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के साथ ही हिंडनबर्ग-अडानी मुद्दा, जी20 की बैठक, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना, आंतरिक सुरक्षा, खालिस्तान मुद्दा, त्रिपुरा चुनाव, वामपंथी उग्रवाद समेत कई मुद्दों पर बात की. बता दें कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए बीजपी ने पूरी योजना बना ली है. इसके लिए पार्टी एक रणनीति के तहत काम कर रही है. जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आते जा रहे हैं तैयारियों को धार दी जा रही है. बीजेपी लगातार गहलोत सरकार की कमियों को जनता के बीच लेकर जा रही है. इतना ही नहीं पार्टी लोगों को भरोसा दिलाने की कोशिश कर रही है कि जब राज्य में उसकी सरकार थी तब विकास के कितने काम हुए.


Rajasthan Politics: कटारिया के राज्यपाल बनने पर क्या रणधीर सिंह भिंडर की BJP में वापसी तय?