Rajasthan Assembly Election 2023: भरतपुर दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज 25000 कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. उन्होंने 2024 में नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाने का आह्वान किया. गृह मंत्री ने राजस्थान कांग्रेस में जारी घमासान पर तंज कसते हुए कहा कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत पद के लिए लड़ रहे हैं. मगर उनको समझना चाहिए कि बीजेपी दो तिहाई बहुमत के साथ जीत दर्ज करने जा रही है. अमित शाह ने कहा कि पहले लोग हम दो हमारे दो का ताना मारते थे. उस समय लोकसभा में बीजेपी के सिर्फ दो सांसद थे. आज विपक्ष के पास अस्तित्व नहीं है. उन्होंने बीजेपी के चुनाव जीतने का श्रेय बूथ कार्यकर्ताओं को जाता है.


कांग्रेस के गढ़ में शाह का तेवर


अमित शाह ने कहा कि गहलोत कुर्सी नहीं छोड़ना चाहते और पायलट मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. उन्होंने पूछा कि गहलोत और पायलट लड़ाई क्यों कर रहे हैं, सरकार तो बीजेपी की बननी है. पायलट कितना भी कोशिश कर लें उनका नंबर नहीं आएगा. पायलट का कंट्रीब्यूशन शायद जमीन पर गहलोत से ज्यादा हो सकता है, लेकिन कांग्रेस के खजाने में गहलोत का कंट्रीब्यूशन ज्यादा है. इसलिए पायलट का नंबर नहीं लगेगा.





अमित शाह ने आजादी के बाद की गहलोत सरकार को सबसे भ्रष्ट बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी को कोई हरा नहीं सकता, विजय हमारी निश्चित है. गृह मंत्री ने गहलोत सरकार पर परिवारवाद और वंशवाद का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने जातिवाद को भड़काने का काम किया. कांग्रेस सरकार थ्री डी यानी दंगा, महिलाओं से दुर्व्यवहार और दलितों पर अत्याचार वाली है. गहलोत सरकार में दो दर्जन से ज्यादा पेपर लीक हो चुके हैं.


उसके बाद भी गहलोत सत्ता चाहते हैं, लेकिन अब राजस्थान की जनता आपको मौका नहीं देगी. उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण में टॉप मार्क लेने वाली सरकार है. बम धमाके में मारे गए लोगों पर गहलोत राजनीति कर रहे हैं. राहुल बाबा ने पूरे देश में पैदल यात्रा की. उसी समय नॉर्थ ईस्ट के चुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में भारत सुरक्षित बना. उत्तर दक्षिण पूरब पश्चिम चारों तरफ सिर्फ बीजेपी की जीत होती है.




देश की 13 करोड़ महिलाओं के घरों में गैस का सिलेंडर पहुंचाया, चार करोड़ गरीबों के लिए घर बनाने की शुरुआत की, 230 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगवाई. हर घर में शौचालय बनाया, 55 करोड़ लोगों को 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा दिया. कांग्रेस वालों ने राजस्थान को लूटने का काम किया है. अमित शाह ने कहा कि बूथ के भरोसे बीजेपी चुनाव मैदान में जा रही है.


दो तिहाई बहुमत के साथ राजस्थान में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. अशोक गहलोत कान खोल कर सुन लो तीसरी बार भी राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीट बीजेपी के खाते में जाएगी. परिवारवाद का विकास भी गहलोत सरकार ने किया है. जातिवाद को भड़काने का काम किया है और तुष्टिकरण की राजनीति भी की है.




अवैध खनन को रोकने के लिए बाबा विजय दास को आत्महत्या करनी पड़ती है. प्रदेश के कई इलाकों में सुनियोजित दंगे होते हैं. गहलोत सरकार वोट बैंक के लालच में कड़े कदम नहीं उठाती. वसुंधरा राजे की सरकार के समय गुजरात और राजस्थान में बम ब्लास्ट हुए थे. सभी आरोपियों को पकड़कर जेल में डाला गया. वोट बैंक के चक्कर में गहलोत सरकार ने सही तरीके से पैरवी नहीं की. अब बम धमाकों के सभी आरोपी छूट गए. बॉम ब्लास्ट में मारे गए लोगों पर गहलोत राजनीति कर रहे हैं.


राजस्थान की जनता सब जानती है, इसलिए अब गहलोत सरकार के जाने का समय निश्चित हो गया है. जनता तुष्टिकरण की राजनीति के खिलाफ वोट डालकर जवाब देगी. अमित शाह ने कहा कि राजस्थान की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. मोदी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटा दिया. आज किसी की हिम्मत नहीं है सरहद पर जवानों के सिर काटने की. पुलवामा कांड के 10 दिन में सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों को सबक सिखाया.




गहलोत सरकार में 2 दर्जन से अधिक पेपर लीक हो चुके हैं. महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़े हैं. अलवर में पति के सामने पत्नी का रेप किया गया. दौसा में आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप हुआ. अमित शाह ने कहा कि मोदी को प्रधानमंत्री फिर से बनाना है तो बीजेपी का ट्रेलर राजस्थान विधानसभा चुनाव में आप लोगों को दिखाना होगा. 




 एकजुट नजर आई बीजेपी


अमित शाह के बूथ विजय संकल्प कार्यक्रम में बीजेपी एकजुट नजर आई. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, राजेन्द्र राठौड़ सहित प्रदेश के सभी बीजेपी कार्यक्रम में मौजूद रहे. केंद्रीय गृह मंत्री ने कार्यकर्ताओं का विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार उखाड़ फेंकने का आव्हान किया. 


Rajasthan Election 2023: सचिन पायलट के अनशन से दुविधा में कांग्रेस, CM गहलोत करेंगे विधायकों से वन-टू-वन संवाद